सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनRise And Fall: 'विचित्र आत्मा है…' सुबह उठते ही Pawan Singh ने...

Rise And Fall: ‘विचित्र आत्मा है…’ सुबह उठते ही Pawan Singh ने लगाई बैठकी, Dhanashree Verma विवाद के बीच इस हसीना की ली फिरकी

Date:

Related stories

Rise And Fall: भोजपुरी इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर की बात करें तो लिस्ट में पवन सिंह टॉप पर है जो अपने काम के साथ-साथ कंट्रोवर्सी को लेकर भी खूब सुर्खियों में होते हैं। फिलहाल राइज एंड फॉल में नजर आने वाले Pawan Singh किसी न किसी वजह से हर दिन लाइमलाइट बटोर रहे हैं। शो में उन्हें लेकर Dhanashree Verma ने फ्लर्ट करने का आरोप लगाया तो वहीं अब एक वीडियो चर्चा में है। Rise And Fall में आहाना कुमरा को लेकर सुबह-सुबह पवन सिंह मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं और इस दौरान उनके बेधड़क अंदाज को लोग काफी पसंद करते दिखे। आदित्य नारायण और किकू शारदा भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

Aahana Kumra को लेकर मजे लेते दिखे राइज एंड फॉल में Pawan Singh

Rise And Fall के इस वीडियो की बात करें तो इसे शेयर करते हुए लिखा गया है कि “पवन जी ने मिठाई बैठक और बनाई सब की मॉर्निंग मजेदार।” इस राइज एंड फॉल वीडियो में पवन सिंह यह कहते हुए नजर आते हैं कि “प्राणी है भाई भगवान ने इसको बनाया है विचित्र आत्मा है। ऐसा लग रहा है पूरे गेम का बोझ इसी के सर पर है। इतना प्रेशर में चल रही है बाकी हम सब के बारे में सोचा ही नहीं कि इन लोगों का क्या होगा।” आहाना कुमरा की वह नकल करते हुए भी नजर आते हैं।

Rise And Fall में पवन सिंह ने की Aahana Kumra की नकल

Pawan Singh के इस वन लाइनर को देखकर लोग हंसते-हंसते बेहाल नजर आ रहे हैं। जहां वह यह कहते हुए दिखते हैं कि वह किस तरह से आदित्य नारायण को बुलाती है। वीडियो अंत तक देखकर आपको खूब मजा आने वाला है वहीं राइज एंड फॉल की बात करें को नयनदीप रक्षित के पास अल्टीमेट रोलर की पावर है और अब ऐसे में टावर में क्या गेम बदलने वाला है यह देखना खास है।

राइज एंड फॉल में धनश्री वर्मा का आरोप

वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह लगातार Rise And Fall में अपनी आवाज बुलंद करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां बीते दिन Dhanashree Verma ने यह कहा है कि Pawan Singh सबसे फ्लर्ट करते हैं और उनका स्वभाव उन्हें समझ नहीं आता है। इसकी वजह से बाहर काफी विवाद देखा जा रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories