Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'Akshay Kumar ने की थी मदद…' थिएटर या OTT Rohit Shetty के...

‘Akshay Kumar ने की थी मदद…’ थिएटर या OTT Rohit Shetty के मुताबिक कहां है ज्यादा रिस्क? जेनरेशन गैप को लेकर डायरेक्टर ने किया खुलासा

Date:

Related stories

Rohit Shetty: कॉप यूनिवर्स की फिल्मों से रोहित शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई है। सिंबा हो या सिंघम चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी एक के बाद एक रिलीज हो रही है और दर्शकों के बीच छाई हुई है। बीते कुछ समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म का क्रेज और थिएटर में फिल्म में पिटने का दौड़ भी जारी है। हालांकि इस सब को लेकर खुद Rohit Shetty ने एक बड़ा खुलासा किया है और बताया कि आखिर कहां ज्यादा रिस्क उन्हें नजर आता है। इसके अलावा डायरेक्टर ने Akshay Kumar को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है।

OTT के सामने रोहित शेट्टी ने लिया ये बड़ा रिस्क

Credit- Game Chnagers

Rohit Shetty कहते हैं कि जब कोई फिल्म रिलीज होती है तब वह काफी परेशान होते हैं और एक कोने में चुपचाप बैठे होते हैं। चाय के बाद चाय लेते हैं लेकिन 3 बजे के बाद उन्हें पता चलता है कि आखिर क्या हुआ। वह कहते हैं कि सूर्यवंशी के समय सबसे बड़ा रिस्क था क्योंकि हम थिएटर खोल रहे थे और कैपेसिटी 50% की थी। कोरोना कल के बाद सब मास्क में थे और प्रोटोकॉल फॉलो करना था। एक-एक सीट छोड़ना था बहुत सारी चीज़ थी। इस दौरान उन्होंने सोचा कि वह अपनी फिल्म को प्लेटफार्म पर रिलीज नहीं करेंगे।

रोहित शेट्टी की होने वाली थी तीन गुना ज्यादा OTT से कमाई

ओटीटी थियेटर में कहां ज्यादा रिस्क है इस बारे में बात करते हुए Rohit Shetty कहते हैं कि थियेटर्स ओनर में से किसी को तो वह रिस्क लेना था। वह कहते हैं कि जो हमें सूर्यवंशी का प्रॉफिट हुआ है उससे ज्यादा मुझे नेट पर मिल जाती। अगर यह फिल्म नेट पर आती तो मुझे तीन गुना प्रॉफिट होने वाला था। आप इस बारे में अक्षय कुमार से भी बात कर सकते हैं। आप नेटफ्लिक्स से भी पूछ सकते हैं कि हमें कितने पैसे मिल रहे थे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए।” वह कहते हैं कि जितने हमने थिएटर में फिल्म से कमाई की उससे तीन गुना ज्यादा पैसे हमें ओटीटी प्लेटफार्म पर मिलने वाले थे।

Rohit Shetty ने Akshay Kumar की फिल्म को लेकर किया बड़ा खुलासा

ओटीटी प्लेटफॉर्म को छोड़ थिएटर में फिल्म रिलीज करने को लेकर रोहित शेट्टी कहते हैं कि फिल्म इतनी बड़ी थी इतनी मेहनत से बनी थी उसका सीक्वेंस इतने बड़े थे लेकिन मैंने रिस्क लिया। फिल्म रेडी था और रिलीज होने में सिर्फ दो हफ्ते था। लॉकडाउन अनाउंस होने से पहले डेट अनाउंस हो चुकी थी कोविड में घर बैठे बैठे पैसे आने वाले थे लेकिन मैंने नहीं किया। इस दौरान अक्षय कुमार ने भी मेरा सपोर्ट किया था। रिलायंस भी मेरे साथ खड़ा था। हमने फिल्म थियेटर्स में लाई वह भी 2 साल के बाद और इसने अच्छा बिजनेस किया था।

कैसे बदला मल्टी स्टार्स फिल्म का जेनरेशन Rohit Shetty से जाने

रोहित शेट्टी यह भी कहते हैं कि सिंघम अगेन में इतने स्टार कास्ट को एक साथ लाना काफी मुश्किल था क्योंकि इसमें जहां एक तरफ अजय देवगन थे तो दूसरी तरफ Akshay Kumar, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ लेकिन बातचीत करने के बाद वह उन्हें साथ ला पाए। अक्षय कुमार और अजय देवगन को एक साथ लाना मुश्किल नहीं था क्योंकि वह दोनों उस जेनरेशन से आते हैं जहां उस तरह का कंपटीशन नहीं होता था और दो स्टार एक साथ एक फिल्म में भी काम करते थे। गौरतलब है कि सिंघम अगेन को फैंस से काफी प्यार मिला।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories