Saiyaara Box Office Collection Day 5: सैयारा फिल्म ने रिलीज के 5 दिनों के अंदर ही रिकॉर्ड बनाना शुरु कर दिए हैं। Ahaan Panday और Aneet Padda की ये दिल को छू लेने वाली लवस्टोरी साल 2025 की सबसे हिट फिल्मों में शुमार हो चुकी है। लगभग 60 करोड़ की लागत से बनी इस लव स्टोरी ने अभी तक 132.25 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। ये सिर्फ पिछले पांच दिन की कमाई है।ये Mohit Suri के डायरेक्शन में तैयार की गई। इस फिल्म ने Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की साल 2025 में रिलीज हुई सबसे सुपर हिट बॉलीवुड फिल्म Chhaava के कलेक्शन को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर दी है।
Saiyaara Box Office Collection Day 5 में आया उछाल
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने पाचंवे दिन 25 करोड़ का कलेक्शन किया है। ऑपनिंग डे पर ये कमाई 21.2 करोड़ थी वहीं, दूसरे दिन 25 करोड़ का कलेक्शन करके सभी को चौंकाया।

इसके साथ ही रविवार को पर 35 .75 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं, चौथे दिन फिल्म की कमाई में कमी आयी और 24 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही पांचवे दिन 25 करोड़ कमाकर बॉक्स ऑफिस को हिला दिया। फिल्म का बजट 60 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। इसके साथ ही अभी तक ये 132.25 करोड़ रुपए कमा चुकी है। Ahaan Panday और Aneet Padda की फिल्म बिजली की रफ्तार सो ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।
Ahaan Panday की सैयारा Vicky Kaushal की Chhaava को Box Office Collection में दे रही टक्कर
आपको बता दें, साल 2025 की सबसे सुपरहिट फिल्म Chhaava है। इसका टोटल कलेक्शन 797.34 करोड़ रुपए है।

शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में Vicky Kaushal और Rashmika Mandanna की एक्टिंग को काफी सराहा गया है। Saiyaara Box Office Collection के जरिए अब इस फिल्म के करीब पहुंच गई है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म सैयारा ने पाचंवे दिन 25 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं, छावा ने पांचवे दिन 25.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इन दोनों की कमाई में सिर्फ 25 लाख का फर्क है। ऐसे में अब फैंस अंदाजा लगाने लगे हैं कि, ये फिल्म आने वाले समय में छावा का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।