गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनSaiyaara Trailer देख बोले पाकिस्तानी 'आशिकी 3 के लिए लिखी गई थी...

Saiyaara Trailer देख बोले पाकिस्तानी ‘आशिकी 3 के लिए लिखी गई थी कहानी’, Ahaan Panday और Aneet Padda की एक्टिंग पर दिए शॉकिंग रिएक्शन

Date:

Related stories

Saiyaara Trailer: अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा को लेकर फिलहाल लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। कहने में दोराय नहीं है कि इंडस्ट्री में इसे लेकर अलग हाइप देखा जा रहा है लेकिन इसका खुमार भारत ही नहीं पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी देखने को मिला। यही वजह है कि एक यूट्यूबर ने Saiyaara Trailer का रिव्यू देते हुए कुछ ऐसा कहा गया जो चर्चा में है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनने वाली फिल्म का ट्रेलर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं लेकिन Ahaan Panday और Aneet Padda की सैयारा ट्रेलर पर पाकिस्तानी क्या बोल रहे हैं। आइए जानते हैं।

Saiyaara Trailer को लेकर आशिकी 3 से पाकिस्तानी यूट्यूबर ने की तुलना

सैयारा ट्रेलर का रिव्यू देते हुए Reactions By Suleman यूट्यूब वीडियो में कहा गया कि इसे देखने के बाद आशिकी 2 की याद आ रही है। वीडियो में कहा जाता है कि रिपोर्ट में कहा गया कि मोहित सूरी ने आशिकी 3 को ध्यान में रखते हुए इस कहानी को लिखा था लेकिन बाद में इस टाइटल को सैयारा किया गया। स्टार कास्ट में भी बदलाव किए गए। यूट्यूबर इसे सिर्फ अफवाहें ही बताते हैं। इतना ही नहीं यूट्यूबर ने अहान पांडे और अनीत पड्डा की एक्टिंग को डेब्यू स्टार्स के तौर पर जबरदस्त बताया है।

आशिकी से जोड़ते हुए Ahaan Panday Aneet Padda के सैयारा ट्रेलर को लेकर क्या कहा गया

अनीत पड्डा और अहान पांडे की Saiyaara Trailer को लेकर पाकिस्तानी यूट्यूबर ने कहा कि निश्चित तौर पर इसको देखने के बाद इसका प्लस पॉइंट इसके गाने होने वाले हैं। मूवी को आशिकी 2 के साथ समानताएं बताते हुए यूट्यूबर का कहना है कि इसमें भी लड़का सिंगर है और शुरुआत में वही डायलॉग बोला जाता है टैलेंट की कोई कदर नहीं करता। वहीं हीरोइन लेखक के तौर पर आती है। पाकिस्तानी यूट्यूबर ने अंत में सैयारा ट्रेलर को देखने के बाद इसे इंप्रेसिव बताया है। फिल्म देखने जाने की बात यूट्यूबर ने की है। वहीं इस वीडियो को देखकर यूट्यूब पर यूजर्स का कहना है कि थिएटर स्टेडियम बन जाएगा जब सैयारा बजेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories