बुधवार, जनवरी 14, 2026
होममनोरंजनSalman Khan: मौनी और दिशा को छोड़ भाईजान ने चुराई स्टेबिन बेन...

Salman Khan: मौनी और दिशा को छोड़ भाईजान ने चुराई स्टेबिन बेन नूपुर सेनन की रिसेप्शन से लाइमलाइट, देखते ही ये क्या कर गए दुल्हे राजा

Date:

Related stories

Salman Khan: ग्रैंड वेटिंग के बाद मुंबई में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन का रिसेप्शन पार्टी रखा गया जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे नजर आए। मौनी रॉय से लेकर दिशा पटानी कृति सेनन तक को देखा गया लेकिन इन हसीनाओं पर एक सितारा भारी पड़ता हुआ नजर आया। जी हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की जिसने नूपुर और स्टेबिन के रिसेप्शन सेरिमनी में पहुंचने के बाद पूरी की पूरी टाइम लाइट चुरा ली। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है जहां सलमान खान को देखते ही दूल्हे राजा ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चा हो रही है।

Salman Khan के साथ दिखा दूल्हे राजा स्टेबिन बेन की ख़ास बॉन्डिंग

जहां तक इस वीडियो की बात करें तो यहां देख सकते हैं कि सलमान खान स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन के रिसेप्शन पार्टी में पहुंचते हैं। कैमरे को पोज दे रहे होते हैं तभी दूल्हे राजा सलमान की तरफ भागे हुए दिखाई देते हैं। वह झुककर भाईजान से हाथ मिलाते हैं। वहीं इस सबके बीच नूपुर सेनन दिखाई देती है जिसे लाने के लिए खुद सलमान आगे बढ़ते हैं।वहीं बाद में तीनों कैमरे के सामने पहुंचते हैं और पोज देते नजर आते हैं।

सभी हसीनाओं पर भारी पडे़ सलमान खान ने खींचा ध्यान

यह सच है कि काफी काम ऐसे इवेंट होते हैं जिसमें सलमान खान शिरकत करते हैं और उनमें से स्टेबिन का रिसेप्शन एक है जहां भाईजान की मौजूदगी ने पूरी की पूरी लाइमलाइट ही उन पर दे दी है। हाल ही में स्टेबिन बेन और सलमान खान दबंग री लोडेड इवेंट में साथ में देखा गया था। वहीं इस सबके बीच अब रिसेप्शन पार्टी की भी जान बन गए। फराह खान, नेहा धूपिया, मौनी रॉय अलक्जेंडर के साथ-साथ दिशा पटानी और तजिंदर को भी देखा गया। वहीं दुल्हन की बहन कृति सेनन इस दौरान इंडो वेस्टर्न साड़ी में काफी खूबसूरत दिखी।

फिलहाल नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन पार्टी की झलक सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories