Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'कोई माइक ले लो…' Samantha Ruth Prabhu की बदली रंगत को लेकर...

‘कोई माइक ले लो…’ Samantha Ruth Prabhu की बदली रंगत को लेकर बेबाक हुआ था यह बॉलीवुड एक्टर! Reddit यूजर ने सर्जरी और ट्रोलिंग से जोड़ा कनेक्शन

Date:

Related stories

Samantha Ruth Prabhu: साउथ की कुछ हसीनाएं ऐसी है जो फैंस के बीच अक्सर चर्चा में बनी होती है। इन्हीं में से एक है सामंथा रुथ प्रभु जो आज यानी 28 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रही है। वहीं इस सबके बीच reddit पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां खुलेआम उनके बदले हुए चेहरे को लेकर एक सुपरस्टार बात करते हुए दिखे। उस समय Samantha Ruth Prabhu यहां तक कह जाती है कि कोई इससे माइक ले लो। रेडिट यूजर ने इसे ट्रोलिंग और सर्जरी से जोड़ते हुए कुछ ऐसा कहा जो अब चर्चा में है। दरअसल जिस सुपरस्टार की बात हम कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि Varun Dhawan हैं।

सामंथा रुथ प्रभु को लेकर वरुण धवन ने जाहिर की अपनी दीवानगी

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए रेडिट ने लिखा, “क्या Varun Dhawan ने अप्रत्यक्ष रूप से Samantha Ruth Prabhu को ट्रोल किया क्योंकि उनका चेहरा मक्खी मूवी के बाद सर्जरी से बदल गया। दरअसल वीडियो में वरुण धवन यह कहते हुए नजर आते हैं कि सामंथा को मैंने मक्खी में देखा था मुझे वह गाना बहुत पसंद था। इस पर सामंथा कहती हैं कि इसे भी वह करना था। वरुण धवन कहते हैं कि मैंने कहा कि “मैं इसे मिलना चाहता हूं मैं कहूंगा कि क्या हम लोग एक रील बना सकते हैं क्योंकि उसमें वह काफी अमेजिंग लग रही थी।”

Varun Dhawan की बातें सुनने के बाद Samantha Ruth Prabhu ने की थी माइक लेने की बात

वरुण धवन आगे कहते हैं कि वहीं जब मैं उनके साथ सीरीज कर रहा था तब मुझे लगा कि अरे यह तो सामंथा थी। फिर दूसरी फिल्मों को देखा तब भी मुझे लगा कि अरे यह भी सामंथा थी। इन्होंने काफी हिट दिए हैं। उस समय मुझे नहीं पता था कि यह वह है और उनका एक पेट नाम भी है क्या मैं वह बोल सकता हूं जिसके बाद सामंथा रुथ प्रभु कहती है कि “कोई इससे माइक ले लो मुझे लगता है।” वही इस वीडियो के नीचे लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोग रेडिट यूजर का सपोर्ट करते हुए दिखे।

गौरतलब है कि सिटाडेल हनी बनी में Samantha Ruth Prabhu और Varun Dhawan की जोड़ी लोगों को काफी पसंद आई थी जो अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories