Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'उम्मीद है कि राष्ट्र याद रखेगा…' जम्मू कश्मीर में मौजूद पिता के...

‘उम्मीद है कि राष्ट्र याद रखेगा…’ जम्मू कश्मीर में मौजूद पिता के लिए भावुक हुए Samay Raina तो मिला इस अंजान शख्स का पैगाम! जानिए इंडियन आर्मी की वाइफ ने क्या कहा

Date:

Related stories

Samay Raina: पहलगाम अटैक के बाद भारत की तरफ से पाकिस्तान को हर दिन झटका दिया है रहा है और अलग ही हड़कंप पड़ोसी देश में देखा जा रहा है। हर दिन पड़ोसी मुल्क थर्रा रहा है। Pahalgam घूमने गए 26 पर्यटकों की जान को ऐसे नहीं बक्शा जायेगा और भारत ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को लगातार एक के बाद एक झटका दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ समय रैना सोशल मीडिया पर इमोशनल हुए क्योंकि उनके पिता जम्मू कश्मीर में है। उनकी तरफ से जब Samay Raina को कॉल आया तो वह सोशल मीडिया के जरिए अपनी इमोशन जाहिर करते दिखे। एक इंडियन आर्मी शोल्डर की पत्नी ने उन्हें पैगाम भेजा और कहा कि उम्मीद है कि राष्ट्र इसे याद रखेगा।

समय रैना के दिल में है अलग बेचैनी

दरअसल Samay Raina ने पोस्ट में कहा, “मेरे पिता ने आज रात जम्मू से मुझे आखिरी बार गुड नाइट कहने के लिए फोन किया। उनकी स्थिर और शांत आवाज मुझे सोने और चिंता न करने के लिए प्रेरित करती है – भारतीय सशस्त्र बलों के पास सब कुछ नियंत्रण में है। उनकी शांति मेरे बेचैन विचारों को शांत कर देती है। मैं अपने मुंबई के घर की लाइटें बंद कर देता हूं और पर्दे खींचने के लिए खिड़की पर चला जाता हूं। मेरी खिड़की के बाहर, मेरे पड़ोसी की लाइटें अभी भी जल रही हैं।”

Samay Raina ने इंडियन आर्मी को लेकर दिखाया भरोसा

समय रैना ने आगे कहा, “उनके बारे में बहुत कम जानता हूं, यहां तो ऐसा ही है। मुझे आश्चर्य है कि क्या उनका भी जम्मू में परिवार है, शायद पठानकोट में या शायद वह किसी बहादुर सैनिक का बेटा हो, जो आज रात सो नहीं पाएगा, अपने पिता से सुबह की कॉल का इंतजार कर रहा होगा। हमारी सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों और उनके परिवारों द्वारा किए गए सभी बलिदानों के लिए मेरा उन्हें बहुत-बहुत सम्मान। गुड नाइट। जय हिंद।”

भारतीय सेना में मौजूद सैनिक की पत्नी ने समय रैना से कहीं ये बात

वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद इंडियन आर्मी की पत्नी ने लिखा कि एक इंडियन आर्मी सैनिक की पत्नी के तौर पर मुझे पता है कि मेरा पति वहां पिछले 55 घंटे में सिर्फ 2 घंटे सोया है क्योंकि देश के लिए ड्यूटी पहले आता है। ऐसा उसने मुझे कहा मैं उम्मीद करती हूं कि देश इसे याद रखेगा और उसी तरह का बर्ताव करेगा जैसा वह अभी देश के लिए कर रहे हैं। देश याद रखें कि ये आदमी ही हैं जो देश और उसकी लोगों की रक्षा करने के लिए अपनी आखिरी दम तक लड़ने के लिए तैयार है और आखिरी खून तक देने के लिए तैयार है। वहीं इस मैसेज पर Samay Raina ने प्यार लुटाया।

फिलहाल समय रैना सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है और उनके चाहने वालों की तरफ से उन्हें संत्वना दी जा रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories