Selena Gomez: हॉलीवुड की दुनिया में एक मशहूर नाम की बात करें तो जाहिर तौर पर सेलेना गोमेज को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। फैंस के बीच अक्सर उन्हें लेकर दीवानगी साफ नजर आती है लेकिन इस सब के बीच अब वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और मंगेतर बेनी ब्लैंको की हमसफर बन चुकी है और ऑफीशियली उन्होंने शादी की तस्वीरें शेयर की। सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को देखकर फैंस उन पर जमकर तैयार लुटा रहे हैं। इतना ही नहीं फोटोज को देख दिशा पटानी भी प्यार लुटाने के लिए मजबूर हो गई। सेलेना गोमेज की शादी की तस्वीरें सुर्खियों में है।
Selena Gomez पति बेनी ब्लैंको के साथ शादी में हुई कोजी
सेलेना गोमेज की वेडिंग फोटोज की बात करें तो उनके ड्रीमी लुक ने हर किसी के दिल को जीत लिया है जहां वह व्हाइट हॉल्टर नेकलाइन गाउन को कैरी करते हुए दिखाई दे रही है। उनके पति बेनी ब्लैंको को ब्लैक सूट में नजर आए। दोनों की जोड़ी ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी और वेडिंग फोटोज को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। जहां सेलेना गोमेज़ और उनके पति एक से बढ़कर एक रोमांटिक पोज देते हुए देख रहे हैं। एक तस्वीर में सेलेना अपने पति को गोद में लेटकर उन्हें प्यार से निहारती नजर आ रही है।
बेनी ब्लैंको ने सेलेना गोमेज के पोस्ट पर क्या कहा
वेडिंग फोटोज में सेलेना गोमेज हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही है। खास दिन पर अपने पति पर जिस तरह से प्यार लुटा रही है उसने लोगों का दिल जीत लिया है। फोटोज पर अब तक 10 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। वहीं फैंस के अलावा इसमें दिशा पटानी जैसे सितारे का भी नाम शामिल है जो सेलेना गोमेज को तस्वीरों को लाइक कर उन्हें बधाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं सेलेना गोमेज के पोस्ट पर पति बने बेनी ब्लैंको ने लिखा, “मेरी रियल जिंदगी की पत्नी।”
जहां तक बात करें बेनी ब्लैंको की तो वह एक अमेरिकन रिकॉर्ड प्रोड्यूसर और सॉन्ग राइटर है जो सेलेना गोमेज से लगभग एक दशक पहले से जानते हैं। अब आखिरकार वे शादी के बंधन में बंध गए।
हमारी तरफ से सेलेना गोमेज और उनके पति बेनी ब्लैंको को शुभकामनाएं।