---Advertisement---

Shah Rukh Khan King में वीएफएक्स देख चौंधियाई नजरें, आर्यन खान ने कहा ‘बाप’ तो क्यों फूटा लोगों का गुस्सा

Shah Rukh Khan King: शाहरुख खान की किंग को जहां आर्यन खान ने बाप बताया तो वहीं दूसरी तरफ रेडिट यूजर क्यों इसे लेकर चटकारे लेते हुए नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स और क्यों लोगों का गुस्सा फूटा है।

Avatar of Anjali Wala

By: Anjali Wala

On: रविवार, जनवरी 25, 2026 10:47 पूर्वाह्न

Shah Rukh Khan King
Follow Us
---Advertisement---

Shah Rukh Khan King: शाहरुख खान किंग से जलवा दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते दिन रिलीज तारीख की घोषणा की गई और इसके साथ ही शाहरुख खान की एक झलक मात्र दिखाई गई। यह सच है कि फैंस की नजरे टिक गई लेकिन इस सबके बीच वीएफएक्स को लेकर लोग काफी ट्रोल कर रहे हैं। जहां एक तरफ शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का बाप कमेंट वायरल हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ आखिर रेडिट यूज़र ने शाहरुख खान किंग को लेकर क्यों कहा कि इंडस्ट्री बर्बाद हो रही है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

शाहरुख खान किंग को लेकर आर्यन खान ने किया बाप लेवल कमेंट

The “VFX Toolkit” Activates Every Time a Big Film Drops a Teaser
by inBollyBlindsNGossip

दरअसल शाहरुख खान किंग की रिलीज तारीख और टीजर देखने के बाद लोग इस पर अपनी-अपने प्रतिक्रिया दे रहे हैं।फैंस से लेकर सेलेब्स तक इसे लेकर तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस सबके बीच शाहरुख के बेटे आर्यन खान ने इस टीजर को शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में बाप लिखा तो यह वायरल हुआ। वहीं दूसरी तरफ इस कमेंट के बीच रेडिट पर एक पोस्ट चर्चा में है जहां शाहरुख खान किंग की वीएफएक्स को लेकर लोग सवाल उठाते हुए नजर आ रहे हैं।

किंग में वीएफएक्स देख भड़का यूजर

शाहरुख खान किंग को लेकर रेडिट यूजर ने कहा, “वीएफएक्स टूलकिट हर बार एक्टिवेट हो जाता है जब कोई बड़ी फिल्म टीज़र रिलीज़ करती हैअभी किंग डेट अनाउंसमेंट टीज़र देखा और सच कहूं तो… इंटरनेट को फुल वीएफएक्स फोरेंसिक मोड में जाने में करीब 30 सेकंड लगे।अब तक आप जान गए होंगे। सबसे खराब फ्रेम पर पॉज़ करें। बहुत खराब क्वालिटी का स्क्रीनशॉट लें।तब तक ज़ूम करें जब तक पिक्सल रहम की भीख न मांगने लगें। किसी चीज़ पर लाल रंग से गोला बनाएं। भाई यह तो बहुत नकली लग रहा है जैसे… दोस्तों। यह एक डेट अनाउंसमेंट टीज़र है। थिएटर का ट्रेलर नहीं। कोई सही सीन भी नहीं। बॉलीवुड वीएफएक्स खत्म हो गया है। हॉलीवुड ऐसा कभी नहीं करता।”

Shah Rukh Khan King की वीएफएक्स देख हिल गए लोग

रेडिट यूजर इतने पर ही नहीं रुका और शाहरुख खान किंग को लेकर आगे कहा कि “अचानक हर कोई वीएफएक्स आर्टिस्ट बन जाता है, जिसके घर पर रेंडर फार्म होता है। मुझे जो बात सच में परेशान करती है, वह यह है कि गुस्सा कितना सेलेक्टिव होता है। हॉलीवुड एक रफ टीज़र रिलीज़ करता है इसीलिए इंडस्ट्री बर्बाद हो रही है। हर बार वही साइकिल।”

गौरतलब है कि सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनने वाली किंग मे शाहरुख खान के अलावा सुहाना खान और अभिषेक बच्चन नजर आने वाले हैं जो 24 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी।

 

 

 

Avatar of Anjali Wala

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Mouni Roy

जनवरी 25, 2026

Dhurandhar Box Office Collection Day 51

जनवरी 25, 2026

AR Rahman

जनवरी 25, 2026

Border 2 Box Office Collection Day 2

जनवरी 25, 2026

King Release Date

जनवरी 24, 2026

Battle Of Galwan

जनवरी 24, 2026