Monday, February 10, 2025
Homeमनोरंजनबाप हो तो ऐसा! बेटी Suhana Khan को ऊप्स मोमेंट से Shah...

बाप हो तो ऐसा! बेटी Suhana Khan को ऊप्स मोमेंट से Shah Rukh Khan ने बचाया, देखें कैसे मीडिया के सामने बचाई लाज

Date:

Related stories

Shah Rukh Khan: अपने लाडले बेटे Aryan Khan को लॉन्च करने के लिए किंग खान पूरी तरह से तैयार है। आर्यन खान मेकर के रुप में अपनी पहली सीरीज The Ba**ds of Bollywood ला रहे हैं। इसी सीरीज को लेकर सोमवार को Netflix ने एक इवेंट आयोजित किया था। जिसमें शाहरुख खान अपने पूरे परिवार के साथ यहां पहुंचे। किंग खान की फैमिली पर मीडिया के कैमरों की नजर जैसे ही अटकी वैसे ही शाहरुख खान ने अपनी बेटी Suhana Khan को ऊप्स मोमेंट से बचा लिया। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कि, जिसे देख लोगों के मन से निकलने लगा बेस्ट पिता, या फिर बाप हो तो ऐसा।

बेटी Suhana Khan के कपड़े संभालते दिखे Shah Rukh Khan

नेटफिलिक्स की इस इवेंट में जब Shah Rukh Khan अपने बच्चों के साथ स्टेज पर खड़े हुए तो उनकी नजर बेटी की पैंट पर पड़ी, तभी उन्होंने तेजी दिखाते हुए अपनी लाडली के कपड़े सभी के सामने ठीक कर दिए और उन्हें ऊप्स मूमेंट से बचा लिया।

Watch Post

बेटी के प्रति एक पिता की सतर्कता देख लोग झूम उठे। जिस तरह से शाहरुख खान ने Suhana Khan के कपड़ों को ठीक किया वो किसी के दिल को भी छू सकता है। इस छोटी सी क्लिप को instantbollywood नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है।

शाहरुख खान को फैंस बता रहे बेस्ट पिता

इस वीडियो पर चंद घंटों में ही 2 लाख 94 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, कई सारे यूजर्स की प्यार भरी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। एक यूजर लिखता है कि, ‘बच्चे कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन, एक पिता के सामने बच्चे ही रहते हैं’। इसके साथ ही दूसरा यूजर लिखता है कि, ‘प्रोटेक्ट पिता’। वहीं, बहुत सारे यूजर्स बोल रहे हैं कि,’ बाप हो तो ऐसा’। आपको बता दें, शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान ‘The Ba**ds of Bollywood’ सीरीज की मेकिंग में अपनी मां गौरी खान के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस सीरीज की इवेंट में किंग खान अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories