Shah Rukh Khan: 2 नवंबर का दिन शाहरुख खान के फैंस के लिए काफी स्पेशल है क्योंकि इस दिन किंग खान अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं। जन्मदिन से पहले वह x प्लेटफार्म पर आस्क मी सेशन करते हुए दिखे। जहां फैंस उनसे बातचीत करते हुए नजर आए हैं लेकिन इस दौरान बेतुकी बात करने में फैंस पीछे नहीं रहते हैं। एक फैन ने बर्थडे पर शाहरुख खान से मन्नत में कमरे की मांग कर ली जिसका जवाब देते हुए किंग खान ने कुछ ऐसा कहा जो फैन के मुंह को बंद करने के लिए काफी है। आइए जानते हैं आखिर क्या बोला फैन जिस पर मजे लेने में शाहरुख खान पीछे नहीं रहे हैं।
Shah Rukh Khan से मन्नत का कमरा मांगता दिखा फैन
शाहरुख खान का आस्क मी सेशन हमेशा ही मजेदार होता है और अक्सर इसकी चर्चा होती है। इस बार का आस्क मी सेशन इसलिए भी खास है क्योंकि 2 नवंबर को सुपरस्टार का जन्मदिन है। ऐसे में एक फैन ने लिखा, “सर आपके बर्थडे के लिए मुंबई पहुंच गए हैं लेकिन रूम नहीं मिल रही। मन्नत पर एक रूम मिलेगा क्या।” यहां निश्चित तौर पर शाहरुख खान के फैन ने बहुत बड़ी बात कह दी और ऐसे में एक्टर ने जो जवाब दिया वह आपको हंसते-हंसते लोटपोट कर सकता है।
जवाब से शाहरुख खान ने फैन का किया मुंहबंद
फैन के सवाल को सुनने के बाद शाहरुख खान ने जवाब में कहा, “मन्नत में तो मेरे पास भी रूम नहीं है आजकल भाड़े पर रह रहा हूं।” शाहरुख के जवाब को सुनकर लोग मजे लेने में पीछे नहीं है। एक ने कहा सर मालिक कौन है आपका तो वहीं एक यूजर ने कहा, “सर जी नहीं देने का तो सीधा नहीं बोलते मन्नत में 10 करोड़ का फ्लैट कितने का जी।” एक ने कहा डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है किंग का इंतजार करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
स्पेशल हो सकता है शाहरुख खान का जन्मदिन
शाहरुख अपनी फैमिली के साथ मन्नत से शिफ्ट हो चुके हैं क्योंकि उनके आशियाने का रिनोवेशन चल रहा है। जाहिर तौर पर शाहरुख खान का जन्मदिन उनके फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं होता है और ऐसे में यह जन्मदिन खास हो सकता है क्योंकि रिपोर्ट्स की माने तो किंग को लेकर अपडेट जारी किया जा सकता है।






