Ranveer Allahbadia: जानें-माने डार्क कॉमेडियन Samay Raina के एडल्ट शो India’s Got Latent में देश के फेमस यूट्यूब Ranveer Allahbadia ने अपने माता पिता के शारीरिक संबंधों पर ऐसा बयान दिया, जिसके बाद वह विरोधियों के निशाने पर आ गए। आम और खास सभी रणवीर इलाहाबादिया पर भड़ास निकाल कर रहे हैं और बायकॉट करने के लिए बोल रहे हैं। बॉलीवुड के कई सितारों ने रणवीर के विवादित बयान पर लताड़ा है और बेशर्म कहा है। इस बीच WWE के फेमल रेसलर Saurav Gurjar ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है और कहा है कि, यूट्यूबर उन्हें जहां पर भी मिला वो उसकी पिटाई करेंगे। इतना ही नहीं महाराष्ट्र सरकार और मोदी सरकार पर इस तरह के लोगों पर तुरंत कार्रवाई करने की भी गुहार लगाई है।
Ranveer Allahbadia को WWE के रेसलर सौरभ गुर्जर की धमकी
आपको बता दें, WWE स्टार सौरभ गुर्जर ने एक वीडियो जारी किया है। जिसमें वह Ranveer Allahbadia पर गुस्सा निकालते हुए दिखे हैं।
Watch Post
Samay Raina के शो India’s Got Latent में जिस तरह से रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता के इंटीमेंट संबंधों को लेकर कहा, उसी का ही जिक्र करते हुए रेसलर ने कहा कि, ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि, रणवीर एक बेहद बेशर्म इंसान है। इस तरह की बात करके वह अपने माता-पिता से कैसे नजर मिला रहा होगा। Saurav Gurjar ने मोदी सरकार और महाराष्ट्र सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि, ऐसे लोगों पर एक्शन होना चाहिए भविष्य में कोई ऐसी गंदी हरकत दोबारा ना करें। ऐसे लोग गंदी बातें करके हमारे धर्म और समाज को खराब कर रहे हैं। इसके साथ ही पूर्व WWE रेसलर ने कहा कि, अगर उन्हें रणवीर इलाहाबादिया कहीं भी मिल गया तो वह उसे पीटेंगे और सबक सिखाएंगे।
WWE के एक बड़े फेमस पूर्व रेसलर Saurav Gurjar का वीडियो वायरल
आपको बता दें, सौरव गुर्जर WWE के एक बड़े फेमस पहलवान रहे चुके हैं। इतना ही नहीं, टीवी पर आने वाले महाभारत शो में भीम का रोल भी कर चुके हैं। सौरभ गुर्जर ने अपने एक्स अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘रणवीर इलाहाबादिया Beer BicepsGuy इसके ख़िलाफ़ सबको मिलकर आवाज उठानी ही होगी।’ रेसलर ने ये वीडियो 11 फरवरी को जारी किया था। इस पर अभी तक 88000 से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।