Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनShark Tank India 4: 'भाड़ में जाए…' बीमार जूतों की मरम्मत करने...

Shark Tank India 4: ‘भाड़ में जाए…’ बीमार जूतों की मरम्मत करने वाली कंपनी को मिला Vineeta Singh से ऑफर! जानें क्यों भड़के Anupam Mittal

Date:

Related stories

Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 में बीमार जूतों की मरम्मत करने वाला पीचर आया और उसने कुछ ऐसा ऑफर किया कि उसे सुनने के बाद अनुपम मित्तल भड़क उठे। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो वायरल हो रहा है और ऐसे में एपिसोड में यह देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है कि आखिर इस पीचर को डील मिल पाता है या नहीं। दरअसल बात करें लग्जरी आइटम्स की मेंटेनेंस करने वाले Shark Tank India 4 पीचर की तो इसने शार्क के सामने कुछ ऐसी शर्त रख दी जिसे सुनने के बाद Anupam Mittal यह बोलने पर मजबूर हो गए कि ‘भाड़ में जाए रॉयल्टी।’

Shark Tank India 4 में पहुंचे लग्जरी आइटम्स की मेंटेनेंस वाले को Vineeta Singh ने किया ये ऑफर

Sneakinn कंपनी शार्क टैंक इंडिया 4 में डील लेने के लिए पहुंचती है और ऐसे में लग्जरी आइटम्स की मेंटेनेंस करने वाले ने कुछ ऐसी मांग कर दी जिसे जानने के बाद विनीता सिंह भी शॉक्ड रह गई। उन्होंने कुछ ऐसा कहा इसके बाद अब यह देखना खास है कि क्या उन्हें डील मिल पाती है। प्रोमो में दिखाया जाता है कि आवाज आती है कि आप बीमार जूते की लेबोरेटरी बने और पीचर और शार्क दोनों हंसने लगते हैं। वहीं ऑफर लेने वाले Shark Tank India 4 पीचर यह कहते नजर आते हैं कि हमारा विजन है कि लोग लग्जरी प्रोडक्ट्स चाहे कहीं से भी खरीदें लेकिन उनकी सर्विस और मेंटेनेंस Sneakinn के साथ हो। इस पर रितेश अग्रवाल कहते हैं कि अभी ऑफर की बात करते हैं।

Shark Tank India 4 में Anupam Mittal ने पीचर से कहीं ये बात

शार्क टैंक इंडिया 4 में इस पीचर को Vineeta Singh ऑफर देती है कि मैं और अनुपम आएंगे 10 प्रतिशत के लिए और 1% रॉयल्टी। जिस पर Sneakinn पीचर्स कहते हैं कि रॉयल्टी हमारे लिए नहीं है। इस पर अनुपम मित्तल कहते हैं कि भाड़ में गया रॉयल्टी नहीं करना है तुझे।” इसके बाद पीचर एक दूसरे की शक्ल देखने लगते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि Anupam Mittal के इस जवाब के बाद क्या रॉयल्टी के साथ वह ऑफर लेते हैं या फिर नहीं।

Shark Tank India 4 को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और हर दिन कई कंपनियां बिजनेस डील के लिए शार्क के पास आते हैं। आप इसे सोनी लिव पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories