Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 में Trajectory ब्रांड शार्क्स से दिल लेने के लिए तो पहुंची लेकिन इस दौरान अपनी कंपनी की तुलना रेड बुल से करना उनके लिए भारी पड़ गया। अनुपम मित्तल के तीखे सवालों का सामना करने के बाद क्या इन पिचर्स को डील मिल पाएगी। क्या उनमें इन्वेस्ट करेंगे इस पर लोगों की नजरे बनी रहेगी। लाइफस्टाइल ब्रांड को एनर्जी ड्रिंक से तुलना कर पिचर फंस गए और Anupam Mittal उन्हें जमकर फटकार लगाते हुए दिखे। Shark Tank India 4 प्रोमो वाकई मजेदार है।
शार्क टैंक इंडिया 4 में अनुपम मित्तल ने उठाया सवाल
Shark Tank India 4 के इस प्रोमो को शेयर करते हुए यह कहा गया कि “सभी पिच योजना के अनुसार नहीं चलती देखिए कैसे इस स्टार्टअप को अनुपम से कुछ सख्त प्यार मिलता है क्या वह इस गर्म जोशी को डील में बदल सकते हैं। इस वीडियो में लिखा गया है कि क्या यह फाउंडर्स कर पाएंगे अनुपम के सवालों का सामना। Anupam Mittal इस वीडियो में यह कहते हुए नजर आते हैं कि “आप जो कर रहे हैं इस प्रोडक्ट के साथ जबरदस्ती इसलिए आप बात घुमा घुमा कर कर रहे हैं आप जबरदस्ती इसमें भेदभाव ठोक रहे हो।”
शार्क टैंक इंडिया 4 में Aman Gupta से मिली तारीफ
जहां तक Shark Tank India 4 के इस ब्रांड की बात करें तो पिचर के इस गुड आइडिया को शार्क्स तारीफ भी करते हुए दिखे। दरअसल पिचर यह कहते हुए नजर आता है कि “Trajectory एक ऐसा लाइफ स्टाइल ब्रांड है जिसके कंफर्ट प्रोडक्ट्स आपके रोजमर्रा की जिंदगी को बेहतर बनाती है। हमें कंफर्ट को मास्टर करने में 5 साल लगे। आज हम सारे मेजर एयरपोर्ट्स पर मौजूद है और 10 लाख से भी ज्यादा कंज्यूमर्स हैं जो मानते हैं कि अपनी ट्राजैक्ट्री को पाने के लिए आराम जरूरी है।” प्रोडक्ट की तारीफ करते हुए अमन गुप्ता नजर आते हैं और वह कहते हैं कि प्रोडक्ट पर फोकस काफी अच्छा है।
शार्क टैंक इंडिया 4 में इस पिच को Anupam Mittal ने बताया बेसलेस
जब पियूष बंसल उनसे कंपनी में रोल पूछते हैं तब दोनों 50-50 इक्विटी के साथ कंपनी के सीईओ बताते हैं। वहीं पिचर कहते हैं की बहुत सारे ब्रांड है जिनके लिए हम मैन्युफैक्चर करते हैं। मार्केट में इससे हमारा कंट्रोल होता है। जैसे redbull एक अच्छी एनर्जी ड्रिंक बेचता है लेकिन उसका ध्यान एनर्जी पर है ना कि ड्रिंक पर। इसी तरह हमारा ध्यान आपके अच्छे कंफर्ट प्रोडक्ट देने पर है। इस पर अनुपम मित्तल कहते हैं, “भाई अब तुम कहीं भी तीर मार लो लगेगा नहीं यह रेड बुल के साथ तुलना सब बेसलेस है।
Shark Tank India 4 में लाइफस्टाइल ब्रांड पर शार्क्स के अटैक के बाद इस स्टार्टअप का कमबैक हो पाएगा। क्या उन्हें डील मिल पाएगी इसके लिए आपको एपिसोड का इंतजार करना पड़ेगा।