Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 में न सिर्फ शार्क और पिचर की डील बल्कि 2 शार्क के बीच कहासुनी को भी लोग खूब एंजॉय करते हैं। वहीं बात जब Anupam Mittal और अमन गुप्ता की होती है तो निश्चित तौर पर दोनों को आमने-सामने देखना लोगों के लिए काफी इंटरेस्टिंग होता है। अब ऐसे में जब Shark Tank India 4 पर पहुंचा एक पिचर डील को लेकर यह कह देता है कि उसकी ख्वाहिश है कि Aman Gupta और अनुपम मित्तल साथ आए तो पूरा नजारा बदल जाता है। क्या इस पिचर के साथ दोनों शार्क साथ में डील करते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
Shark Tank India 4 में आखिर किस पिचर ने लाया Aman Gupta और Anupam Mittal को साथ
शार्क टैंक इंडिया 4 में मर्दों के लिए मेकअप ब्रांड के लिए डील मांगने एक पिचर पहुंचता है और वह कहता है कि हमारे इंडिया में मर्द पत्थर से मुंह धो लेंगे लेकिन मेकअप नहीं लगाएंगे। पिचर बताता है कि 2015 में वह US में था तब वहां मर्दों के चेहरे पर ग्लो को देखकर इस बिजनेस से इंस्पायर हुआ। उन्होंने ही मेंस मेकअप को लेकर इंस्पायर किया। इंडिया में ऐसा कोई प्रोडक्ट था ही नहीं जो आदमियों की इस जरूरत को पूरा कर सके। ऐसे में Yaan Man बना। एंटरप्रेन्योर बताता है कि उनका गुजराती फैमिली कॉटन और केमिकल थ्रेडिंग बिजनेस है लेकिन फिर भी वह कुछ अलग करने का ठानता है और यह कंपनी बनाई है।
Shark Tank India 4 में पिचर से Anupam Mittal और Aman Gupta ने कहीं ये बात
Yaan Man बिजनेस में इन्वेस्ट करने से नमिता थापर और पियूष बंसल किनारा कर जाते हैं लेकिन अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता से पिचर को ऑफर मिलता है। दरअसल पिचर की मांग होती है 50 लाख 6% इक्विटी के लिए। वहीं इस पर Aman Gupta कहते हैं, “तेरे धंधे में बहुत रिक्स है लेकिन मैं वह रिस्क लेने के लिए तैयार हूं। ट्राई करते हैं इसमें ही तो मजा है।” वहीं एंटरप्रेन्योर कहता है कि क्या आप और Anupam Mittal एक साथ आ सकते हैं। इस पर सभी शार्क शॉक्ड रह जाते हैं और अनुपम मित्तल कहते हैं, “हमारी बनती नहीं है।” पिचर कहता है, “बना लो अभी।”
Shark Tank India 4 में Anupam Mittal और Aman Gupta ने की इतने में डील
अमन गुप्ता को लेकर अनुपम मित्तल मजेदार जवाब देते हैं और कहते हैं, “बनाने का पैसा लगता है प्रॉब्लम यह है क्योंकि इसको टॉयलेट करने के लिए मुझे ज्यादा इक्विटी की जरूरत होगी।” वहीं एपिसोड में दिखाया जाता है कि Anupam Mittal और Aman Gupta एक साथ डील करने के लिए तैयार हो जाते हैं और 6% इक्विटी पर 1 करोड़ का डील फाइनल होता है।