Shark Tank India 4: शार्क टैंक इंडिया 4 में पिचर शार्क से डील करने के लिए आते हैं और उनसे अपने बिजनेस में इन्वेस्ट करने की मांग करते हैं। यहां तो खुद शार्क को टक्कर देने एक पिचर पहुंच गया और ऐसे में शो के दूसरे शार्क हैरान रह गए। हम बात कर रहे हैं Boat कंपनी के मालिक अमन गुप्ता की जिन्हें एक पिचर अपने हेडफोन के जरिए सामने से टक्कर देने के लिए पहुंचे। अब ऐसे में क्या अनुपम मित्तल इस डील में इनवेस्ट करेंगे। आइए देखते हैं क्या है इस प्रोमो वीडियो में जो वाकई मजेदार है और Anupam Mittal इसमें कुछ ऐसा कह जाते हैं जो चर्चा में है।
Shark Tank India 4 में Aman Gupta के सामने आया ये पिचर
दरअसल शार्क टैंक इंडिया 4 में इस पिचर के बारे में लिखा एक ब्रांड जो म्यूजिक को सिर्फ सुनने नहीं महसूस करने का मौका दे। क्या यह शार्क को इंप्रेस कर पाएंगे। Sonic Lamb आपको म्यूजिक का एहसास कराता है लेकिन क्या शार्क भी ऐसा महसूस करेंगे। प्रोमो में आप देखेंगे कि पिचर अपने ब्रैंड को प्रमोट करने के लिए पहुंचते हैं जो कहते हैं कि “Sonic Lamb एक ऐसे हेडफोन है जिसमें आप म्यूजिक को फील कर सकते हैं। वहीं पिचर के पिच को सुनने के बाद सभी शार्क इस हेडफोन को ट्राई करते हैं। वहीं इस दौरान अमन गुप्ता खामोश रहते हैं।
क्या Shark Tank India 4 में Anupam Mittal और Namita Thapar होंग Aman Gupta के खिलाफ
हेडफोंस से म्यूजिक सुनने के बाद शार्क टैंक इंडिया 4 में अनुपम मित्तल कहते हैं, “फील तो है।” वहीं नमिता थापर कहती है कि आप यह कहना चाहते हैं कि आप Boat से बेहतर है। वहीं Anupam Mittal कहते हैं कि “आप इन्हें सामने से टक्कर दे रहे हैं कि हम आपसे बेहतर है उतने ही पैसे में।” इस पर पिचर भी हामी भरता है। वहीं अनुपम मित्तल चुपचाप सभी बातें सुन रहे हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर इस पिचर में कौन से शार्क इन्वेस्ट करते हैं। क्या बोट के मालिक अमन गुप्ता हाथ मिलाते हैं या फिर Anupam Mittal इस डील को क्रैक करते हैं।
Shark Tank India 4 का यह एपिसोड निश्चित तौर पर काफी मजेदार होने वाला है क्योंकि यहां शार्क को टक्कर देने के लिए पिचर आ गए हैं।