Wednesday, March 19, 2025
HomeमनोरंजनShark Tank India 4: 'ओहो…' बिना चीनी के लड्डू और अनोखी नमकीन...

Shark Tank India 4: ‘ओहो…’ बिना चीनी के लड्डू और अनोखी नमकीन लेकर पहुंचे पिचर को देख Vineeta Singh हुई इंप्रेस! क्या ले पाएंगे हेल्दी डील

Date:

Related stories

Shark Tank India 4: हर साल शार्क टैंक में बहुत से पिचर हेल्दी स्नैक्स का बिजनेस आइडिया लेकर आते है, जिनमें से कुछ को डील मिलती है तो कुछ खाली हाथ लौट जाते है। हाल में शार्क टैंक इंडिया 4 के अगले एपिसोड का प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक फैमिली अपना बिजनेस आइडिया लेकर मंच पर पहुंचे। इस हेल्दी स्नैक्स के बिजनेस आइडिया को लेकर सबसे अच्छी बात यूजर्स को ये भी लगी कि इस बिजनेस को महिला लीड कर रहीं है। वहीं इसे देख विनीता सिंह के मुंह से निकला ओहो और वह खुश दिखती हैं।

Shark Tank India 4 में 30 साल पहले बच्चों को हेल्दी स्नैक्स खिलाने के प्रयास की कहानी

शार्क टैंक इंडिया 4 में इस पिचर की कहानी के मुताबिक एक जुनूनी मां ने 30 साल पहले बच्चों को हेल्दी स्नैक्स खिलाने के प्रयास को कैसे एक बिजनेस में बदल दिया, ये वाकई काबिलेतारिफ बात है। इस ब्रांड का नाम ईट हेल्दी है इन्होंने शार्क टैंक के मंच पर अपने ब्रांड्स को बखूबी पेश किया। पिचर ने जब बिना चीनी के लड्डू और बिना तेल की नमकीन के बारे में बताया तो शार्क हैरान रह गए थे।

पिचर के मुताबिक उनका ब्रांड अब तक 3 लाख से ज्यादा परिवारों तक पहुंच बना चुका है।अब इनके बिजनेस का पिच सुनकर शार्क्स के चेहरे पर तो काफी अच्छी मुस्कान नजर आई पर इस बिजनेस आइडिया को डील मिलती है या नहीं इसके लिए व्यूवर्स को शो का एपिसोड देखना पड़ेगा।

Shark Tank India 4 में आए इस ब्रांड के बिजनेस में कंपीटिशन भी है काफी

बता दें, भारत में जैसे जैसे सेहत को लेकर जागरूकता बढ़ी है , हेल्दी स्नैक्स का एक बड़ा मार्केट उभर कर आया है। शार्क टैंक इंडिया 4 में आए इस ब्रांड से हटके पारंपरिक स्नैक्स को छोड़ कर अब ग्राहक ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे है जो सेहत के लिए फायदेमंद हो पर स्वाद में भी बढ़िया हो। मार्केट ट्रेड के बारे में बात करें तो इस बिजनेस में कंपीटिशन भी काफी है और कई बड़ी कंपनियों के अपना दबदबा कायम किया है पर नए प्लेयर्स भी अच्छा काम कर रहे है। तो अगर आप भी हेल्दी स्नैक्स पसंद करते है तो आपको ये एपिसोड जरूर देखना चाहिए।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories