---Advertisement---

Shark Tank India 5: क्या फंडिंग मांगने आई पिचर हुई ‘ऊप्स मोमेंट’ का शिकार, देख अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता ने लिए मजे

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया में फंडिंग की मांग करने आए पिचर ने ऐसा पैतरा अपनाया जिसने अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता को भी शॉक्ड कर दिया। सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो वाकई काफी मजेदार है। पहली दफा शार्क टैंक इंडिया में कुछ अलग होने वाला है।

Avatar of Anjali Wala

By: Anjali Wala

On: मंगलवार, जनवरी 27, 2026 5:18 अपराह्न

Shark Tank India 5
Follow Us
---Advertisement---

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 में पहली दफा एक टीम दो पिच के साथ आने वाले हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। जहां फंडिंग की मांग करने के लिए पिचर कुछ ऐसा कर जाती है जिसे देखने के बाद अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल भी मजे लेते हुए नजर आते हैं। शार्क टैंक इंडिया 5 प्रोमो में दिखाया जाता है कि कैसे एक टीम से दो पिचर शार्क टैंक इंडिया में आ जाते हैं। ऐसे में शार्क भी कंफ्यूज दिखते हैं लेकिन सबसे ज्यादा जो मजेदार हुआ वह है पिचर जो उप्स मोमेंट का शिकार होती है और शार्क मजे लेते हुए नजर आते हैं।

Shark Tank India 5 में आई पिचर ने क्यों दिया शार्क को झटका

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)

प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि पहली बार शर्क टैंक इंडिया में एक टीम दो पिच के साथ। शार्क टैंक इंडिया में प्योर फ्लो टेप पिचर आकर अपने ब्रांड की खासियत बताते हुए फंडिंग की मांग करते हैं और कहते हैं कि उनका प्रोडक्ट नाक खोल देता और सांस लेना बिल्कुल आसान हो जाता है। वहीं पिचर यह भी कहते हैं कि हमारा एक और भी ब्रांड है। वहीं उनका एक और फाउंडर आती है जो पिच शुरू करने से पहले ही टॉप को हटाकर कपड़े को चिपकाती हुई दिखाई देती है। ऐसे में वह कहती है “इमेजिन करें।” अमन गुप्ता कहते हैं, “कैसे इमेजिन करें।” अनुपम मित्तल कहते हैं कि क्या इमेजिंग करें।

सिंगल पिच में क्या मिलेगी डबल फंडिंग शार्क टैंक इंडिया 5 में पहली बार

वहीं शार्क इस बात को लेकर भी कंफ्यूज नजर आते हैं कि दो पिच के साथ एक टीम शो में आकर आखिर क्या चाहते हैं और इसे लेकर शार्क एक दूसरे से सवाल करते नजर आते हैं कि आखिर पैसे किसमें इन्वेस्ट करने हैं। वहीं कहा जाता है कि क्या शार्क टैंक में पहली बार सिंगल पिच में डबल डील होगी। यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर किस ब्रांड को डील मिल पाती है और किसे शार्क साथ देने वाले हैं क्योंकि दोनों ही ब्रांड को शार्क पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Avatar of Anjali Wala

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Alia Bhatt

जनवरी 27, 2026

Dhirendra Shastri

जनवरी 27, 2026

Health Tips

जनवरी 27, 2026

Viral Video

जनवरी 27, 2026

Akshay Kumar

जनवरी 27, 2026

The 50

जनवरी 27, 2026