Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 में पहली दफा एक टीम दो पिच के साथ आने वाले हैं और ऐसे में सोशल मीडिया पर प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। जहां फंडिंग की मांग करने के लिए पिचर कुछ ऐसा कर जाती है जिसे देखने के बाद अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल भी मजे लेते हुए नजर आते हैं। शार्क टैंक इंडिया 5 प्रोमो में दिखाया जाता है कि कैसे एक टीम से दो पिचर शार्क टैंक इंडिया में आ जाते हैं। ऐसे में शार्क भी कंफ्यूज दिखते हैं लेकिन सबसे ज्यादा जो मजेदार हुआ वह है पिचर जो उप्स मोमेंट का शिकार होती है और शार्क मजे लेते हुए नजर आते हैं।
Shark Tank India 5 में आई पिचर ने क्यों दिया शार्क को झटका
View this post on Instagram
प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि पहली बार शर्क टैंक इंडिया में एक टीम दो पिच के साथ। शार्क टैंक इंडिया में प्योर फ्लो टेप पिचर आकर अपने ब्रांड की खासियत बताते हुए फंडिंग की मांग करते हैं और कहते हैं कि उनका प्रोडक्ट नाक खोल देता और सांस लेना बिल्कुल आसान हो जाता है। वहीं पिचर यह भी कहते हैं कि हमारा एक और भी ब्रांड है। वहीं उनका एक और फाउंडर आती है जो पिच शुरू करने से पहले ही टॉप को हटाकर कपड़े को चिपकाती हुई दिखाई देती है। ऐसे में वह कहती है “इमेजिन करें।” अमन गुप्ता कहते हैं, “कैसे इमेजिन करें।” अनुपम मित्तल कहते हैं कि क्या इमेजिंग करें।
सिंगल पिच में क्या मिलेगी डबल फंडिंग शार्क टैंक इंडिया 5 में पहली बार
वहीं शार्क इस बात को लेकर भी कंफ्यूज नजर आते हैं कि दो पिच के साथ एक टीम शो में आकर आखिर क्या चाहते हैं और इसे लेकर शार्क एक दूसरे से सवाल करते नजर आते हैं कि आखिर पैसे किसमें इन्वेस्ट करने हैं। वहीं कहा जाता है कि क्या शार्क टैंक में पहली बार सिंगल पिच में डबल डील होगी। यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर किस ब्रांड को डील मिल पाती है और किसे शार्क साथ देने वाले हैं क्योंकि दोनों ही ब्रांड को शार्क पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं।





