---Advertisement---

Shark Tank India 5: कर्मचारी हायर करने में क्या रखते हैं ध्यान, मोहित यादव ने बताया फाउंडर्स में किस क्वालिटी को देते हैं तवज्जो

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 में नजर आने वाले मोहित यादव ने बताया कि आखिर वे फाउंडर्स में किसी एक चीज का ध्यान रखते हैं। आइए जानते हैं क्या कहा उन्होंने जो निश्चित तौर पर इंस्पायरिंग है।

Avatar of Anjali Wala

By: Anjali Wala

On: रविवार, जनवरी 25, 2026 4:48 अपराह्न

Shark Tank India 5
Follow Us
---Advertisement---

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 में नजर आने वाले शार्क मोहित यादव की जर्नी काफी दिलचस्प रही है। सिर्फ 2020 में मिनिमलिस्ट की शुरुआत करने वाले यह शार्क किस तरह के फाउंडर्स को अपनाते हैं और उनके लिए क्या ज्यादा मायने रखती है। आइए जानते हैं। वीडियो में उन्होंने बताया कि जयपुर में पले बढ़े होने की वजह से उनका बिजनेस को देखने का नजरिया काफी अलग है। क्या आप जानते हैं कि वह अपनी कंपनी में हायर करते समय किस बात का ध्यान रखते हैं।

Shark Tank India 5 जज मोहित यादव कैसे करते हैं हायर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shark Tank India (@sharktank.india)

शार्क टैंक इंडिया 5 में जज के तौर पर नजर आने वाले मोहित यादव यह कहते हुए नजर आते हैं कि जयपुर में पला हूं और बचपन से पापा यह बात करते थे वैल्यूज और करमा। मिनिमलिस्ट शुरू होने तक मैं यह नहीं समझा था लेकिन बाद में मुझे यह है बाद में समझ आई। बहुत से लोगों को यह लगता है कि मैं एक नंबर गेम शख्स हूं। यह भी सच है कि मेरा नंबर काफी सही है लेकिन मैंने जो डिसीजंस अपने लाइफ में लिए वह सभी लोगों के आसपास हुए हैं। मोहित यादव कहते है कि जब भी हम किसी को हायर कर रहे होते हैं तो यह समझना होता है कि ऑफिस के बाहर क्या मैं इस इंसान के साथ अपना पर्सनल टाइम बिताना पसंद करूंगा। वह मेरे लिए बहुत जरूरी होता है।

आखिर कहां इंवेस्ट करते हैं मोहित यादव

मोहित यादव ने आगे कहा कि जब हमने मिनिमलिस्ट की सफर की शुरुआत की थी तब मैं अपनी खुद की जर्नी और शार्क टैंक की जर्नी साथ-साथ देखी हुई है। हम बिजनेस के सभी एस्पेक्ट्स को देखते हैं हम चाहते हैं कि बाकी फाउंडर्स वह गलती ना करें। जो वैल्यू के आसपास खड़े होते हैं वैल्यू और इंपैक्ट किसी भी बिजनेस के लिए मायने रखता है ना कि उसकी कैटेगरी में। मैं वहां इनवेस्ट करता हूं जहां फाउंडर्स लंबे समय तक के लिए सोच रहे हो और प्लान कर रहे हो। जहां मुझे लगता है कि एक ईमानदार और स्टेबल अप्रोच है लोगों के लाइफ में बेहतर बनाने का जुनून है। अगर आप उनमें से कोई फाउंडर है तो मैं आपसे मिलने के लिए बहुत खुश हूं।

गौरतलब है कि मिनिमलिस्ट के फाउंडर मोहित यादव ने 2020 में बिजनेस की शुरुआत की और 8 महीने में 100 करोड़ से अधिक का ब्रांड बनाने में सफल रहे। फिलहाल वह एक पॉप्युलर एंटरप्रेन्योर्स के तौर पर जाने जाते हैं और फिलहाल शार्क के तौर पर शार्क टैंक इंडिया 5 में नजर आ रहे हैं।

 

 

 

Avatar of Anjali Wala

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Thalapathy Vijay

जनवरी 25, 2026

Weight Loss

जनवरी 25, 2026

The 50

जनवरी 25, 2026

Viral Video

जनवरी 25, 2026

Mrunal Thakur Dhanush

जनवरी 25, 2026

Palash Muchhal

जनवरी 25, 2026