गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनShark Tank India Season 5: टीवी पर सिर्फ 20 मिनट ने बदल...

Shark Tank India Season 5: टीवी पर सिर्फ 20 मिनट ने बदल दी इस फाउंडर की जिंदगी, देखें कैसे साल नहीं महीने में होती है करोड़ों की कमाई

Date:

Related stories

Shark Tank India Season 5: यह सच है कि शार्क टैंक इंडिया भारत में कई बिजनेस को एक अलग मोड देने में कारगर साबित हुआ है। जहां शार्क पिचर्स के Business आइडिया को सुनने के बाद उन पर इन्वेस्ट करने के लिए तैयार हो जाते हैं। यह सच है कि यहां आने के बाद कई बिजनेस को एक नाम और पहचान मिली है जिसे पहले लोग नहीं जानते थे। Shark Tank India Season 5 की शुरुआत से पहले मेकर्स ने एक ऐसी ही कहानी लोगों के सामने पेश की है जो हेयर एक्सटेंशन बनाती थी। सिर्फ 20 मिनट के एपिसोड में किस तरह से उनके Business को नया मोड़ दिया आइए जानते हैं।

Shark Tank India Season 5 से पहले जानिए सिर्फ 20 मिनट कैसे साबित हुआ लकी

शार्क टैंक इंडिया सीजन 3 में नजर आने वाली Shell Hair की फाउंडर Shelly शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की शुरुआत से पहले बड़ा खुलासा करती हुई नजर आती है। वह कहती है 2023 में जब शार्क टैंक पर आने की प्लानिंग कर रही थी उस समय उनके पास सिर्फ 5 लोग काम करते थे और एक साल में उनका पूरा सेल 1 करोड़ के आसपास रहा था लेकिन जब एपिसोड स्ट्रीम हुआ मैं पार्टी कर रही थी और मेरे वेबसाइट का नोटिफिकेशन बंद नहीं हो रहा था और आज तक बंद नहीं हुआ है। मैंने सोचा भी नहीं था कि सिर्फ 20 मिनट टीवी पर मेरी जिंदगी बदल देगा।

सालों की कमाई अब होती है Shark Tank India की वजह से महीनों में

Shelly आगे कहती अभी तक सिर्फ डेढ़ साल हुए हैं और हम एक करोड़ मंथली सेल्स को हिट करने के लिए तैयार हैं। जब मैं टैंक पर पहुंची थी उस समय मैं टीवी पर काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही थी लेकिन मेरे पैर महसूस नहीं हो रहे थे। उसके बाद मुझे यह पता चला कि मैं कुछ भी कर सकती हूं। शार्क टैंक इंडिया को लेकर वह कहती है कि इसने सब कुछ बदल दिया जो एक करोड़ साल में होता था वह अब महीने में होने लगा। भारत के लोग मुझे जानने लगे हैं और यह मेरे लिए दुनिया है

Shark Tank India Season 5 शुरुआत से पहले कहती है कि इसने न सिर्फ मेरी जिंदगी बदली बल्कि मेरे आस-पास के लोगों की भी जिंदगी बदल दी। अगर आप भी कुछ बड़ा करने की ख्वाहिश रखते हैं तो आप ट्राई कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories