गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनभाषाई बवाल के बीच Shilpa Shetty और Sanjay Dutt ने ऐसा क्या...

भाषाई बवाल के बीच Shilpa Shetty और Sanjay Dutt ने ऐसा क्या कहा जिसपर लोग बोले ‘डरपोक’, KD- The Devil स्टार्स की हुई छींटाकशी

Date:

Related stories

Shilpa Shetty: पैन इंडियन फिल्म KD- द डेविल बहुत जल्द दस्तक देने के लिए तैयार है जिसमें साउथ और बॉलीवुड के सितारों की जमघट नजर आ रही है। संजय दत्त और शिल्पा शेट्टी फिल्म में दिखाई देने वाले हैं और इसका टीजर जारी किया गया था। प्रीमियर के दौरान मीडिया ने हिंदी मराठी भाषा विभाग पर कुछ ऐसे सवाल किए जिस पर Sanjay Dutt और Shilpa Shetty चालाकी से किनारा करते हुए दिखे। इस दौरान एक्ट्रेस में खुद को मराठी मुलगी कह दिया। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स जिस पर लोग उन्हें डरपोक कहने लगे है।

हिंदी मराठी भाषा विवाद से इस तरह बचते दिखे शिल्पा शेट्टी संजय दत्त

KD- द डेविल टीजर को लोगों से खूब प्यार मिल रहा है लेकिन इस सब के बीच कुछ लोग सोशल मीडिया पर Sanjay Dutt और Shilpa Shetty को ट्रोल कर रहे हैं। जहां उनसे हिंदी मराठी भाषाई विवाद पर सवाल किए गए जहां वह इस सवाल से बचते हुए नजर आए और कंट्रोवर्सी से किनारा करते हुए दिखे। इस दौरान शिल्पा शेट्टी पहले तो माइक संजय दत्त को पास कर देती है और उसके बाद संजय भी बहुत ही स्मार्टली इस सवाल से किनारा करते हुए नजर आए।

Shilpa Shetty ने मराठी मुलगी खुद को बताकर कहीं ये बात तो लोग लेने मजे

इस सब के बीच शिल्पा शेट्टी ने कहा कि मैं महाराष्ट्र की मुलगी हूं। आज हम लोग बात कर रहे हैं KD के बारे में तो Kd से हटके अभी आप किसी कंट्रोवर्सी में जाना चाहते हैं तो हम उसको बढ़ावा नहीं देंगे। यह पिक्चर ऑलरेडी एक मल्टीलिंगुअल है इसको मराठी में भी दब कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट करने लगे हैं। जहां लोगों का कहना है कि आप हिंदी और इंग्लिश में बात कर सकते हैं लेकिन मातृभाषा आप घर में ही बोले। एक यूजर ने कहा कौन कहता है कि पैसा पावर देता है इनके पास तो इतने पैसे हैं फिर भी डरपोक हैं।

जहां तक बात करें Shilpa Shetty और Sanjay Dutt की तो दोनों पेन इंडियन प्रोजेक्ट KD- The Devil में नजर आने वाले हैं जो प्रेम के निर्देशन में बनाई गई है। इस फिल्म में Dhruva Sarja, Reeshma Nanaiah, Ramesh Aravind सहित शिल्पा शेट्टी और संजय दत्त हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories