Shreya Ghoshal: बॉलीवुड फिल्मों के गाने में अपनी आवाज से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस की बात करो तो श्रेया घोषाल का वाकई कोई जवाब नहीं है। यह सच है कि Shreya Ghoshal भी अपनी आवाज से समा बांध देती है और ऐसे में आज अपना जन्मदिन बना रही है। 12 मार्च को बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली श्रेया घोषाल Holi के मौके के लिए भी कई गानों में अपनी आवाज दे चुकी है जो निश्चित तौर पर फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है। होली 2025 को अगर श्रेया के रंग में आपको रंगना है तो इन 5 गानों को एंजॉय कर सकते हैं जिसमें रंगों की बौछारें देखने को मिली है।
बोल बच्चन सॉन्ग में Shreya Ghoshal की आवाज में दिखा Holi की झलक
Credit- T-series
हिमेश रेशमिया श्रेया घोषाल की आवाज में ‘चलाओ ना नैनो से’ में गुलाल खेलते हुए झलक दिखाई गई है। गाना होली के मौके पर आपको झूमने के लिए मजबूर कर देने के लिए काफी है। जाहिर तौर पर ‘चलाओ ना नैनो से’ गाने में श्रेया की आवाज आपको भी क्रेजी बना देगा।
धड़क टाइटल सॉन्ग को भी Shreya Ghoshal की आवाज में कर सकते हैं एंजॉय
Credit- Zee Music Company
जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क के टाइटल सॉन्ग धड़क को आप इंजॉय कर सकते हैं जिसमें श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को सुनने के बाद आप भी खो जाएंगे और जाहिर तौर पर ईशान खट्टर का गुलाल लगाना जाह्नवी कपूर के फैंस को बहुत पसंद आएगा।
Holi Khelein में Shreya Ghoshal की आवाज है खास
Credit- Times Music
श्रेया घोषाल की आवाज बेगम जान फिल्म के गाने होली खेले में सुनने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। Holi की धूम और Shreya Ghoshal की आवाज इस गाने को खास बना देने के लिए काफी है। यही वजह है कि आप अभी झुमने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
Rang Le Rangeele में भी श्रेया घोषाल का दिखा जलवा
Credit- Salim Sulaiman Music
मुझे अपने ही रंग में गाने यानी रंग ले रंगीले में Shreya Ghoshal की आवाज को सुनकर आप क्रेजी हो जाएंगे। इस वीडियो में उनकी नजाकत और एक्सप्रेशन का वाकई कोई जवाब नहीं है और यही वजह है कि होली 2025 के मौके पर आप एंजॉय कर सकते हैं।
ओ रंगरेज गाने को श्रेया घोषाल ने दी आवाज
Credit- SonyMusicIndiaVEVO
होली 2025 के मौके पर ओ रंगरेज गाने को भी आप सुन सकते हैं जो निश्चित तौर पर इस खास त्यौहार को स्पेशल बना देने के लिए काफी है। Shreya Ghoshal ने इसमें एक अलग तक देने का काम किया है जो आपके त्यौहार में चार चांद लगा देगा।