Wednesday, March 19, 2025
HomeमनोरंजनHoli 2025 में समा बांध देने के लिए काफी है Shreya Ghoshal...

Holi 2025 में समा बांध देने के लिए काफी है Shreya Ghoshal के ये 5 गाने! फटाफट देखें लिस्ट में कौन है शामिल

Date:

Related stories

Shreya Ghoshal: बॉलीवुड फिल्मों के गाने में अपनी आवाज से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस की बात करो तो श्रेया घोषाल का वाकई कोई जवाब नहीं है। यह सच है कि Shreya Ghoshal भी अपनी आवाज से समा बांध देती है और ऐसे में आज अपना जन्मदिन बना रही है। 12 मार्च को बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली श्रेया घोषाल Holi के मौके के लिए भी कई गानों में अपनी आवाज दे चुकी है जो निश्चित तौर पर फैंस के बीच काफी पसंद की जाती है। होली 2025 को अगर श्रेया के रंग में आपको रंगना है तो इन 5 गानों को एंजॉय कर सकते हैं जिसमें रंगों की बौछारें देखने को मिली है।

बोल बच्चन सॉन्ग में Shreya Ghoshal की आवाज में दिखा Holi की झलक

Credit- T-series

हिमेश रेशमिया श्रेया घोषाल की आवाज में ‘चलाओ ना नैनो से’ में गुलाल खेलते हुए झलक दिखाई गई है। गाना होली के मौके पर आपको झूमने के लिए मजबूर कर देने के लिए काफी है। जाहिर तौर पर ‘चलाओ ना नैनो से’ गाने में श्रेया की आवाज आपको भी क्रेजी बना देगा।

धड़क टाइटल सॉन्ग को भी Shreya Ghoshal की आवाज में कर सकते हैं एंजॉय

Credit- Zee Music Company

जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क के टाइटल सॉन्ग धड़क को आप इंजॉय कर सकते हैं जिसमें श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है। इस गाने को सुनने के बाद आप भी खो जाएंगे और जाहिर तौर पर ईशान खट्टर का गुलाल लगाना जाह्नवी कपूर के फैंस को बहुत पसंद आएगा।

Holi Khelein में Shreya Ghoshal की आवाज है खास

Credit- Times Music

श्रेया घोषाल की आवाज बेगम जान फिल्म के गाने होली खेले में सुनने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। Holi की धूम और Shreya Ghoshal की आवाज इस गाने को खास बना देने के लिए काफी है। यही वजह है कि आप अभी झुमने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Rang Le Rangeele में भी श्रेया घोषाल का दिखा जलवा

Credit- Salim Sulaiman Music

मुझे अपने ही रंग में गाने यानी रंग ले रंगीले में Shreya Ghoshal की आवाज को सुनकर आप क्रेजी हो जाएंगे। इस वीडियो में उनकी नजाकत और एक्सप्रेशन का वाकई कोई जवाब नहीं है और यही वजह है कि होली 2025 के मौके पर आप एंजॉय कर सकते हैं।

ओ रंगरेज गाने को श्रेया घोषाल ने दी आवाज

Credit- SonyMusicIndiaVEVO

होली 2025 के मौके पर ओ रंगरेज गाने को भी आप सुन सकते हैं जो निश्चित तौर पर इस खास त्यौहार को स्पेशल बना देने के लिए काफी है। Shreya Ghoshal ने इसमें एक अलग तक देने का काम किया है जो आपके त्यौहार में चार चांद लगा देगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories