Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी की फैंस के बीच एक जबरदस्त पापुलैरिटी है और उनके अंदाज पर लोग फिदा होना बखूबी जानते हैं। यह सच है कि एक्ट्रेस अपने फैशन सेंस से 40 पार होने के बाद भी लोगों को दीवाना बना देती है। फिटनेस के साथ-साथ खूबसूरती में उनका कोई जवाब नहीं है। इस सब के बीच Hariyali Teej 2025 के मौके पर अगर आप खुद को ग्लैमरस दिखाना चाहती हैं तो Shweta Tiwari के इन 5 लुक्स को कॉपी कर सकती है। इसमें आपकी खूबसूरती देखकर लोग दीवाने हो जाएंगे और यह सच है कि हरियाली तीज के मौके पर सिर्फ आप ही आप नजर आने वाली है।
सिक्विन साड़ी में लगाए हरियाली तीज 2025 पर श्वेता तिवारी की तरह तड़का

Shweta Tiwari की तरह सिक्विन Green Saree को अगर आप कैरी करती है तो यह आपके स्टाइल को ट्रेंडी बनाने के लिए बेस्ट है। गर्मी के सीजन में इस तरह के ब्लाउज को अगर आप श्वेता तिवारी के स्टाइल में कॉपी करती है तो इसे देखकर सब हैरान रह जाएंगे। मिनिमल मेकअप में भी आप गजब नजर आएंगी।
थ्री पीस एथेनिक ड्रेस को कर सकते हैं ट्राई

अगर आप साड़ी से हटकर किसी ग्रीन लुक में धमाल मचाना चाहती है तो यह परफेक्ट चॉइस साबित हो सकता है। आप इस तरह से ग्रीन एथनिक लुक को श्वेता तिवारी से कॉपी कर सकते हैं। इस लुक में अगर आप बाहर झूला झूलने के लिए जाती हैं तो सब आपको देखते रह जाएंगे।
ग्रीन साड़ी को आप Shweta Tiwari की तरह करें स्टाइल

अगर आप प्रिंटेड Green Saree को श्वेता तिवारी की तरह ट्राई करती हैं तो यह निश्चित तौर पर आपको मॉडर्न के साथ-साथ रॉयल लुक देने के लिए बेस्ट है। न्यूली मैरिड लड़कियां हो या फिर 40 की उम्र के बाद की महिलाएं इसे अगर Shweta Tiwari स्टाइल में पहनेगी तो निश्चित तौर पर आप पर सबकी नज़रें होंगी।
श्वेता तिवारी की तरह पहने रफल रेडीमेड साड़ी

आप अगर हरियाली तीज 2025 के मौके पर इस तरह से रफल रेडीमेड साड़ी को स्टाइल करती है तो इसे देखने के बाद सब आपकी तारीफ करेंगे। इसमें स्टाइलिश ब्लाउज और बेल्ट से खास लुक ले रही है जो आजकल काफी ट्रेंड में है। सिर्फ चोकर नेकलेस से आप इस लुक को ट्राई कर सकती हैं।
सूट को करें श्वेता तिवारी से कॉपी

अगर Hariyali Teej 2025 के मौके पर आप बाहर घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इंडियन लुक में भी तड़का लगा सकती हैं। आप ग्रीन कलर सूट को ट्राई करें। इंडियन सूट को Shweta Tiwari की तरह पहनें जो आपको हरियाली तीज पर सबसे हटके दिखाने के लिए काफी है।