Tuesday, April 22, 2025
HomeमनोरंजनSikandar Box Office Collection Day 3: Vicky Kaushal की Chhaava का दमखम...

Sikandar Box Office Collection Day 3: Vicky Kaushal की Chhaava का दमखम निकालने में नाकायाब रहे Salman Khan! कलेक्शन देख फैंस के उड़े तोते

Date:

Related stories

Sikandar Box Office Collection Day 3: Salman Khan की झलक पाने के लिए दुनिया भर के फैंस बेताब रहते हैं। ऐसे में जब उनकी फिल्म सिकंदर रिलीज होने वाली थी तो हर तरफ सिर्फ उन्हीं का खुमार देखा जा रहा था। Sikandar रिलीज हुई लेकिन उस कदर धमाल नहीं मचा पाई जिसकी मेकर्स और फैंस ने कल्पना की थी। अब सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 जानने के बाद इतना तो आप भी कहेंगे कि Vicky Kaushal की छावा का वह बाल भी बांका नहीं कर पाए। लगभग डेढ़ महीने से लगातार Chhaava कमाई कर रही है और विक्की कौशल पर सलमान खान की Sikandar का भी जोर नहीं चला।

Salman Khan की Sikandar Box Office Collection Day 3 को मिली Vicky Kaushal की छावा से पछाड़

लगभग तीन दशक से इंडस्ट्री में काम करने वाले सलमान खान की सिकंदर की ओपनिंग डे कमाई 26 करोड़ रुपए रही। उम्मीद जताई जा रही थी कि आगे फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। Salman Khan की फिल्म ने दूसरे दिन पर 29 करोड़ छापे लेकिन तीसरे दिन इस फिल्म की कमाई 19.5 करोड़ रुपए पर आ गई है। निश्चित तौर पर Sikandar की इन तीन दिनों की कमाई विक्की कौशल की Chhaava पर भारी पड़ती हुई नहीं दिखाई दे रही है। हर मामले में दबदबा कहीं और देखने को मिल रहा है।

Vicky Kaushal की छावा के सामने धुआं हुई सलमान खान की सिकंदर

Salman Khan की सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 के बाद इसकी कुल कमाई भारत में 74 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जब बात करें छावा के तीन दिनों के कलेक्शन की तो फिल्म ने भारत में 116.5 करोड़ रुपए छाप लिए थे। जहां तीसरे दिन की कमाई 48.5 करोड़ रुपये हुई थी। वहीं 47वें दिन Chhaava ने 0.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और अभी भी फैंस पर इसका रंग उतरने का नाम नहीं ले रहा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि सलमान खान की Sikandar विक्की कौशल की छावा के आसपास भी नहीं भटक पाई।

एआर मुरुग्दास के निर्देशन में बनी रश्मिका मंदाना के साथ Salman Khan की सिकंदर क्या कमाल करती है। किस तरह सिनेमाघरों में अपनी धाकड़ पहुंच बरकरार रखती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories