सोमवार, जुलाई 14, 2025
होममनोरंजनSitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: साउथ और बॉलीवुड के...

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: साउथ और बॉलीवुड के दिग्गजों की निकली Aamir Khan के सामने हवा! Kannappa और Kuberaa को मिली Dangal स्टार से धोबी पछाड़

Date:

Related stories

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12: आमिर खान की सितारे जमीन पर फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाने में कामयाब हो रही है और फिल्म की कमाई लगातार जारी है। इस सबके बीच आखिर Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12 आखिर क्या रहा और यह फैंस को किस कदर लुभा रही है। साउथ सुपरस्टार और बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा Kannappa और Kuberaa में देखने को मिला। फिल्म रिलीज हुई लेकिन इसे Aamir Khan बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12 के सामने मात खानी पड़ गई है। कैसे हर एक फिल्म को पटखनी देकर आमिर खान अपना दबदबा बरकरार रखे हैं। आइए जानते हैं सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12 का हाल।

आमिर खान की Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12 से दिखा रही कन्नप्पा और कुबेर के सामने बादशाहत

Aamir Khan की सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12 की बात करें तो दंगल स्टार ने 12वें दिन पर 4.24 करोड़ रुपए की कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट में थोड़ी बहुत फेर बदल होने की संभावना है लेकिन इसके साथ ही आमिर खान की फिल्म ने 130.74 करोड़ रुपए की कमाई भारत में कर ली है। इसके आगे धनुष और रश्मिका मंदाना के साथ नागार्जुन की फिल्म Kuberaa भी मात खा गई क्योंकि Sitaare Zameen Par रिलीज होने के बाद इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ Kannappa की रिलीज पांच दिन हुए हैं लेकिन यह भी गायब हो रही है।

सितारे जमीन पर के आगे प्रभास और अक्षय कुमार की कन्नप्पा और Dhanush की कुबेर की हुई हवा टाइट

Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 12 से हटके Aamir Khan Kannappa को भी पछाड़ने में कामयाब रही है जहां पांचवें दिन फिल्म की कमाई सिर्फ 1.75 करोड रुपए रही है। इस फिल्म में अक्षय कुमार, मोहनलाल, मोहन बाबू, प्रभास, विष्णु मांचू जैसे सितारे दिखाई दिए थे और उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म साउथ में कमाल करेगी। वहीं इससे हटकर धनुष रश्मिका मंदाना और नागार्जुन जैसी सितारों से भरी हुई फिल्म Kuberaaने 12वें दिन यानी मंगलवार को सिर्फ 1 करोड़ के कलेक्शन पहुंच गई है। ऐसे में आमिर खान की फिल्म यहां भी भारी पड़ती हुई नजर आ रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories