Home मनोरंजन Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 18: ‘मेट्रो इन दिनों’ ...

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 18: ‘मेट्रो इन दिनों’ की रिलीज से क्या Aamir Khan की फिल्म का ठंडा पड़ा कलेक्शन? जानें कमाई

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 18: Metro In Dino की रिलीज से Aamir Khan की फिल्म 'सितारे जमीन पर' के कलेक्शन पर फर्क पड़ा है। लगभग 15 दिनों तक ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद फिल्म की कमाई में कमी आयी है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 18: Picture Credit: Google

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 18: साल 2025 की अभी तक की सबसे हिट फिल्मों की बात करें तो उसमें Chhaava , Raid 2 के बाद Aamir Khan की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का नाम सबसे टॉप लिस्ट में जुड़ गया है। ये ऐसी फिल्में हैं जिन्होंने जबरदस्त कमाई की है। लेकिन अब आमिर खान की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर ब्रेक लगता हुआ दिख रहा है। इसका एक कारण कहीं ना कहीं हालहि में रिलीज हुई मल्टी स्टारार फिल्म Metro In Dino माना जा रहा है। अगर आप आमिर खान की मूवी को देखने का प्लान कर रहे हैं तो अभी तक का कलेक्शन जान लीजिए।

Sitare Zameen Par Box Office Collection Day 18 की कमाई में आयी कमी

‘सितारे जमीन पर’ को रिलीज हुई 18 दिन हो चुके हैं। इस मूवी का बजट लगभग 80 करोड़ बताया जा रहा है। स्पेशस चाइल्ड की जिंदगी में रंग भरती इस फिल्म ने रिलीज के बाद से ही तहलका मचाया हुआ है।

Sitare Zameen Par Box Office Collection अभी तक 150.05 करोड़ हो चुका है। कमाई की ये रफ्तार लगाकार बढ़ती जा रही है। सितारे जमीन पर फिल्म ने ऑपनिंग डे पर 10.7 करोड़ रुपए कमाए थे। इसके बाद 20 करोड़ और तीसरे दिन 27 करोड़ , ये कलेक्शन लगातार बढ़ता जा रहा था। लेकिन 18 वें दिन तक आते-आते मूवी की कमाई में गिरावट आ गई है। फिल्म ने 18वें दिन 1.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। अचानक से आयी इस गिरावट का कारण कहीं ना फैंस Sara Ali Khan और Pankaj Tripathi की मूवी Metro In Dino को फैंस मान रहे हैं।

Metro… In Dino ने क्या Aamir Khan की फिल्म ‘सितारे जमीन पर ‘ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर लगाए ब्रेक

Metro… In Dino Box Office Collection Day 4 की बात करें तो इस मूवी ने चौथे दिन 19.25 करोड़ का कलेक्शन किया है।

ऑपनिंग डे पर ये कमाई 3.5 करोड़ रुपए थी। तीसरे दिन फिल्म ने सबसे ज्यादा 7.25 करोड़ रुपए कमाए हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं ये फिल्म Aamir Khan की मूवी Sitare Zameen Par पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Exit mobile version