Max: किच्चा सूदिप (Kiccha Sudeep) की फिल्म मैक्स (Max) को रिलीज़ होने में अब केवल 1 दिन बाकी है। ऐसे में फैन्स के बीच उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है। दर्शक अपने फेवरेट स्टार की फिल्म को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे। फिल्म क्रिसमस के मोके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। बैंगलूरू में फिल्म रिलीज़ से पहले ही 1500 टीकट बिक चुके है। वही फैन्स फिल्म के स्वागत के लिए तैयार है। क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ हो रही इस फिल्म से लोग काफी उम्मीद लगाए बैठे हुए है। लोग फिल्म से एक अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या फिल्म हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी। चलिए जानते है फिल्म के बारे में।
फिल्म में इस अंदाज़ में नज़र आएंगे Kiccha Sudeep
दरअसल सोशल मीडिया एक्स पर फिल्म मैक्स (Max) के ऑफिशियल वेबसाइट से फिल्म के रिलीज़ के बारे में पोस्ट किया गया। पोस्ट में फिल्म के कल रिलीज़ होने के बारे में बताई गई। साथ ही कैप्शन लिखा गया कि अब केवल एक दिन का और इमतज़ार। जिसके बाद दर्शक लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे है। विजय कार्तिकय द्वारा निर्देशित फिल्म मैक्स एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) अपने दमदार एक्शन और शानदार अभिनय के साथ दर्शको का मनोरंजन करते नज़र आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च किया गया था। जिसके बाद दर्शको के बीच खूब उत्सुकता देखी जा रही है। फैन्स इस फिल्म से पुष्पा 2 (Pushpa 2) की फिल्म के रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद कर रहे है।
क्या फिल्म Max तोड़ पाएगी Pushpa 2 के रिकॉर्ड ?
फिल्म की तुलना अगर पुष्पा 2 (Pushpa 2) से करे तो फिल्म पुष्पा 2 एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे सुकुमार ने लिखा और निर्देशित किया है। फिल्म की स्टोरी लाल चंदन के स्मगलिंग और पुष्पा के जीवन में श्रीव्वली के आने से हुए बदलाव के उपर निरधारित है। वही फिल्म मैक्स (Max) एक कन्नड़ फिल्म है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) मुख्य भूमिका में है। वही इनके अलावा फिल्म में वरलक्ष्मा सरथकुमार, संयूक्ता हॉर्नड, सुकृत वागले और अनिरुद्ध भट भी नज़र आएंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।