शुक्रवार, अक्टूबर 24, 2025
होममनोरंजनSpirit Sandeep Reddy Vanga: 'बचपन से मेरी एक बुरी आदत…' प्रभास का...

Spirit Sandeep Reddy Vanga: ‘बचपन से मेरी एक बुरी आदत…’ प्रभास का बर्थडे पर हैट्रिक, घोषणा देख क्या बोले बॉबी देओल

Date:

Related stories

Spirit Sandeep Reddy Vanga: प्रभास का बर्थडे कई मायनों में खास रहा और इस बार उन्होंने हैट्रिक लगाई है। पहले फौजी के टाइटल की घोषणा फिर द राजा साब से न्यू पोस्टर और इस सब के बीच संदीप रेड्डी वांगा की विवादित फिल्म स्पिरिट को लेकर घोषणा हो चुकी है। एक ऑडियो टीजर जारी किया गया है जिसने लोगों का दिल जीत लिया। प्रकाश राज, तृप्ति डिमरी विवेक ओबरॉय जैसे सितारों से भरी हुई प्रभास की स्पिरिट मूवी कई मायनों में खास होने वाली है। वहीं ऑडियो अनाउंसमेंट सुनने के बाद ना सिर्फ फैंस बल्कि एनिमल स्टार बॉबी देओल भी फैन हो गए और उन्होंने कमेंट में अपनी प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं स्पिरिट संदीप रेड्डी वांगा मूवी अनाउंसमेंट ऑडियो में क्या है।

क्या होगी स्पिरिट संदीप रेड्डी वांगा की कहानी

जहां तक बात करें स्पिरिट मूवी की कहानी की तो कहा जा रहा है कि प्रभास एक पूर्व आईपीएस अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं जो अकादमी टॉपर भी रह चुके हैं। वहीं किसी वजह से उन्हें प्रकाश राज की निगरानी में जेल में बंद होना पड़ता है और यही से दोनों की तकरार शुरू होती है लेकिन इसमें क्या होने वाली है खास यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही पता चलेगा। वहीं दूसरी तरफ विवेक ओबरॉय को लेकर कहा जा रहा है कि वह फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं ।

स्पिरिट में प्रभास के अलावा दिखेंगे ये स्टार्स

प्रभास के अलावा अगर स्पिरिट मूवी में स्टार कास्ट की बात करें तो तृप्ति डिमरी के अलावा कंचना, विवेक ओबेरॉय और प्रकाश राज का जलवा देखा जाएगा जो दमखम दिखाने वाले हैं। हर स्टार की अपनी एक पहचान होने वाली है और उनकी फिल्म में अलग भूमिका होने वाली है। गौरतलब है कि तृप्ति डिमरी की जगह पहले दीपिका पादुकोण नजर आने वाली थी लेकिन संदीप रेड्डी वांगा के साथ 8 घंटे की शिफ्ट को लेकर तकरार के बाद उन्हें रिप्लेस कर दिया गया।

Spirit Sandeep Reddy Vanga ने मचा दी तबाही

स्पिरिट मूवी के इस ऑडियो अनाउंसमेंट की शुरुआत प्रकाश राज से होती है जो यह कहते हुए नजर आते हैं ये कौन है ये तेरा परेड ग्राउंड नहीं है। तेज चलो। इस पर जवाब आता है सर आईपीएस ऑफिसर है। एकेडमी टॉपर हैं। वहीं प्रकाश राज कहते हैं, “यहां अल्फाबेट नहीं चलते हैं। केवल नंबर। खाली तख्ती दो इसको। डिटेल्स लिखो और लेफ्ट राइट सेंटर हर एंगल से फोटो निकालो।” आगे आवाज आती है सुना है इसके बारे में। वर्दी पहने या नहीं, तेवर चढ़ा के रखता है। कॉन्डक्ट इश्यू की वजह से एक बार टर्मिनेट भी हुआ है। देखते हैं इस कैदी वर्दी में कितनी गर्मी दिखाएगा।

ऐसे में उनसे पूछा जाता है, “कैदी वर्दी क्या है सर? ये तो रिमांड पीरियड है।” प्रकाश राज कहते हैं, “चुप रहो। मुझे अपने कम्पाउंड में सिविलियंस कॉस्ट्यूम से नफरत है। ये या तो खाकी या कैदी होनी चाहिए। सारे कपड़े उतार दो और भेजो इसको मेडिकल टेस्ट के लिए।” वहीं अंत में प्रभास की आवाज आती है, “मिस्टर सुपरिटेंडेंट, बचपन से मेरी एक बुरी आदत है।” सिर्फ एक डायलॉग से प्रभास छा गए हैं।

संदीप रेड्डी वांगा के पोस्ट पर क्या बोले बॉबी देओल

वहीं स्पिरिट संदीप रेड्डी वांगा की ड्रीम फिल्म है जिसकी घोषणा करते हुए उन्होंने लिखा, ” जन्मदिन मुबारक हो प्रभास अन्ना, पांच भारतीय भाषाओं में दिल से निकली एक ‘साउंड-स्टोरी’ पेश कर रहे हैं, हर उस प्रशंसक के लिए जिसने उनके फायर को महसूस किया है।” वहीं इस अनाउंसमेंट को देखने के बाद बॉबी देओल ऑल द बेस्ट कहा है तो वहीं फैंस इसका बेसब्री से इंतजार करने लगे।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories