Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनSunny Deol: 'जाट से दुश्मनी पड़ेगी भारी…' Jaat Theme Song में दिखा...

Sunny Deol: ‘जाट से दुश्मनी पड़ेगी भारी…’ Jaat Theme Song में दिखा गजब भौकाल! लोग बोले- रियल एक्शन किंग’

Date:

Related stories

Sunny Deol: सनी देओल से बेहतर Jaat कोई बन नहीं बन सकता। आप भी यही कहेंगे अगर जाट थीम सॉन्ग में Sunny Deol को देख लेंगे जो फिलहाल बवाल काट रहा है। एक्टर अपने दमदार एक्टिंग से हर बार यह साबित कर देते हैं कि आखिर क्यों उनका इस कदर खुमार लोगों पर है। 3 मिनट 29 सेकंड के जाट थीम सॉन्ग को जारी किया गया जिसे देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस की बेकरारी बढ़ गई है। अब फैंस उन्हें एक्शन का बाप कहते हुए नजर आ रहे हैं। आइए देखते हैं सनी देओल का क्रेज किस कदर लोगों पर है।

Jaat Theme Song में Sunny Deol का एक्शन देख नहीं होगा यकीन

इस जाट थीम सॉन्ग को Zee Music Company यूट्यूब चैनल से जारी किया गया जिसके साथ कैप्शन में कहा गया, “सबसे प्यारी जाट की यारी जाट से दुश्मन पड़ेगा भारी।” 3 मिनट 29 सेकंड में एक से बढ़कर एक एक्शन अंदाज से सनी देओल ने लोगों को बता दिया कि फिलहाल उनका एक्शन अव्वल दर्जे का है। गदर 2 एक्टर सुनामी मचाना बखूबी जानते हैं। अमृत मान की आवाज में Gopichandh Malineni के निर्देशन में बनी Jaat Theme Song ने सोशल मीडिया पर खलबली मजा दी। इसे कुछ ही देर में लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

सनी देओल की तारीफ में फैंस हुए जाट थीम सॉन्ग को लेकर बावले

10 अप्रैल 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली जाट फिल्म से सनी देओल के इस गाने को देख एक यूजर ने लिखा, “यह अकेला सॉन्ग ही इस फिल्म को हिट करने के लिए काफी था। मगर यह तो सारी फिल्म ही बवाल है भाई इसका कोई मुकाबला नहीं है।” एक यूजर ने कहा, “Sunny Deol एरा बैक रियल जाट रियल एक्शन किंग और रियल सुपरस्टार।” एक ने कहा बेहतरीन सॉन्ग सनी पाजी का कोई जोर नहीं। बाकी यूजर्स भी Jaat Theme Song को लेकर सनी देओल की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories