Tuesday, April 22, 2025
HomeमनोरंजनSunny Deol: क्या Varanasi यात्रा और रामनवमी पर 'ओ रामा श्रीरामा' गाना...

Sunny Deol: क्या Varanasi यात्रा और रामनवमी पर ‘ओ रामा श्रीरामा’ गाना रिलीज का पैतरा आएगा Jaat मेकर्स के काम! जानें क्या बोल रहे फैंस

Date:

Related stories

Sunny Deol: 1983 में बेताब फिल्म से सनी देओल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और ऐसे में कई बेहतरीन पारी वह खेल चुके हैं। इस सबके बीच 10 अप्रैल को उनकी एक और फिल्म रिलीज होने के लिए तैयार है। जी हां, हम बात कर रहे हैं जाट की जिसे लेकर एक अलग ही क्रेज देखा जा रहा है। इस सबके बीच रामनवमी के खास मौके पर Sunny Deol की Jaat से ‘ओ रामा श्री रामा’ जारी किया गया। वहीं दूसरी तरफ सनी देओल की वाराणसी यात्रा भी चर्चा में है। हालांकि रामनवमी के मौके पर ‘ओ रामा श्री रामा’ गाना और वाराणसी यात्रा क्या फिल्म की सक्सेस की वजह बन पाएगी। इस सबके बीच आइए जानते हैं फैंस क्या कह रहे हैं।

Jaat Song ओ रामा श्री रामा में भक्ति के रंग में रंगे दिखे Sunny Deol

रामनवमी के पावन अवसर पर ओ रामा श्री रामा सॉन्ग जारी किया गया जिसके साथ लिखा गया, “जग में गूंजेगा एक ही नाम जय श्री राम।” फैंस के बीच जय श्री राम के नारे गूंज उठे।

गाने को सुनकर एक यूजर ने कहा, “10 अप्रैल को चले जाट देखने।” एक फैन ने इसे सुपरहिट कहा है लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर Jaat फिल्म से क्या तहलका मचा पाते हैं। Gopichand Malineni के निर्देशन में बनी फिल्म रिलीज से पहले सनी देओल वाराणसी पहुंचे हैं। यहां वह नमो घाट पर ‘ओ रामा श्री रामा’ गाने को सेलिब्रेट करेंगे। इसके बाद वह गंगा आरती और काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे।

क्या Sunny Deol के करियर की दूसरी बड़ी फिल्म बनेगी Jaat

दूसरी तरफ बात करें सनी देओल के करियर की तो उन्होंने अब तक सबसे हिट फिल्म गदर 2 दी है जिसने सबसे ज्यादा ओपनिंग की। 40 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग कलेक्शन से गदर 2 ने एक इतिहास दर्ज कर लिया है। इस रिकॉर्ड को क्या वह खुद तोड़ पाएंगे यह कहना तो जल्दबाजी होगी। हालांकि Koimoi की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि जाट ओपनिंग डे पर 10 से 13 करोड़ की कलेक्शन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह उनके करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है।

जहां तक बात करें Jaat की तो इसमें रणदीप हुड्डा भी Sunny Deol का साथ देते हुए दिखाई देंगे। निश्चित तौर पर फैंस के लिए यह एक्साइटिंग होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories