Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 3: साल 2025 बॉलीवुड के लिए लव स्टोरी का साल रहा है, अगर ये कहें तो गलत नहीं होगा। ‘दीवाने की दीवानियत’ हो या फिर ‘सैयारा’ इन्हें ऑडियंस ने खूब प्यार दिया। यही वजह है कि, जैसे ही धनुष और कृति सेनन की ‘तेरे इश्क में’ फिल्म रिलीज हुई वैसे ही ऑडियंस ने जमकर प्यार लुटाया और फिल्म को नए मुकाम तक पहुंचा दिया। ये फिल्म एक ऐसी लव स्टोरी है जिसमें धोखा, नफरत, मोहब्बत , अफसोस , मतलब और गेम सबकुछ देखने को मिलेगा। यूनिक स्टोरी होने के बाद भी ये मोहित सूरी की ‘सैयारा’ को नहीं पछाड़ सकी है। रविवार को ‘तेरे इश्क में ‘ने तबाड़तोड़ कमाई की है।
Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 3 में भारी उछाल
‘तेरे इश्क में’ मूवी का बजट लगभग 85 करोड़ के आस-पास है। लेकिन इसने तीन दिन के अंतर ही हाफ सेंचुरी पूरी करके नया रिकॉर्ड बनाया है। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ऑपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, वीकेंड पर 18.75 करोड़ रुपए। इसके साथ ही रविवार को कृति सेनन और धनुष की इस मूवी ने छलांग लगाते हुए 18.75 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। ‘तेरे इश्क में’ ने टोटल कमाई भारत में 51.75 करोड़ रुपए की है। इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, इस लव स्टोरी को लोग कितना ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
कृति सेनन और धनुष की फिल्म ‘सैयारा’ को नहीं पछाड़ सकी
धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर अहान पांडे और अनीत पड्डा की 570 करोड़ रुपए कमाने वाली ‘सैयारा’ से हैं। लेकिन ये तीन दिनों में एक दिन भी ‘सैयार’ के सिंगल डे कलेक्शन को नहीं छू सकी है। ‘सैयारा’ ने ये ऑपनिंग डे पर 21 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, ‘तेरे इश्क में ‘ने 16 करोड़ की कमाई की थी। सैयारा का शनिवार और रविवार को कलेक्शन 26 और 35.75 करोड़ रुपए रहा है। इसके साथ ही धनुष की इस फिल्म ने वीकेंड पर 17 और 18.75 करोड़ रुपए कमाए हैं।इन आंकड़ों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि, मोहित सूरी की लव स्टोरी कैसे आनंद एल राय की फिल्म पर फिलहाल तो भारी पड़ रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।






