Home मनोरंजन Tere Ishk Mein: टॉक्सिक आशिक की कहानी हो सकती है सुपरहिट, धनुष...

Tere Ishk Mein: टॉक्सिक आशिक की कहानी हो सकती है सुपरहिट, धनुष और कृति सेनन की धमाकेदार एडवांस बुकिंग से हटके जानें क्यों उठी कंट्रोवर्सी की बात

Tere Ishk Mein: आनंद एल राय की धनुष और कृति सेनन की फिल्म तेरे इश्क में 28 नवंबर को रिलीज होगी लेकिन इसे लेकर यूज़र ने एक तरफ हिट बनाया तो दूसरी तरफ कंट्रोवर्सी को लेकर भी बात की है। आइए जानते हैं एडवांस बुकिंग के बीच क्या है डिटेल्स।

Tere Ishk Mein
Photo Credit- Google Tere Ishk Mein

Tere Ishk Mein: धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ 28 नवंबर को रिलीज हो रही है और इसे लेकर फैंस के बीच एक गजब खुमार है। टॉक्सिक आशिक और उसकी प्रेम कहानी का अंजाम क्या होगा यह तो फिलहाल एक सस्पेंस है लेकिन रेडिट यूजर की माने तो ‘तेरे इश्क में’ एक बड़ी हिट साबित हो सकती है। वहीं इसके साथ ही रेडिट यूजर ने यह भी कहा कि इस पर रिलीज के बाद कंट्रोवर्सी भी हो सकती है। जहां तक बात करें धनुष और कृति सेनन की तेरे इश्क में की तो इसकी धमाकेदार एडवांस बुकिंग हो रही है।

Tere Ishk Mein एडवांस बुकिंग ने किया बड़ा धमाका

तेरे इश्क में एडवांस बुकिंग की बात करें तो हिंदी में इसका ग्रॉस कलेक्शन 2 करोड़ 81 लाख बताई जा रहा है तो 10774 शो के लिए 113000 से ज्यादा टिकट की बिक्री हुई है। वहीं तमिल में 595 शो के लिए 11027 टिकट की बिक्री हुई है और ग्रॉस कलेक्शन 13 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ ही पूरे भारत में ग्रॉस कलेक्शन 2.95 करोड़ रुपए है तो ब्लॉक सीट पर 5.87 करोड रुपए की कमाई बताई जा रही है जो कहीं ना कहीं फिल्म की अच्छी शुरुआत की तरफ इशारा करती है।

कितनी हो सकती है कृति सेनन की तेरे इश्क में की ओपनिंग डे की कमाई

अलग-अलग रिपोर्ट्स की माने तो धनुष और कृति सेनन की तेरे इश्क में की ओपनिंग कमाई 10 करोड़ से ज्यादा की हो सकती है। डबल डिजिट में ओपनिंग को लेकर चर्चा गर्म है लेकिन फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अब यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर तेरे इश्क में से कृति सेनन और धनुष क्या कमाल दिखाते हैं।

तेरे इश्क में को लेकर रेडिट यूजर की दिखी बेबाकी

वहीं दूसरी तरफ रेडिट यूज़र ने कहा कि “मुझे लगता है कि यह कबीर सिंह और एनिमल टाइप के दर्शकों को ही पसंद आएगी। मुझे उम्मीद है कि मैं इस बारे में गलत हूं लेकिन लगता है कि वह पक्का ऐसा करेंगे कि यह हिट हो और फिर आने के बाद कंट्रोवर्सी तो होगी ही टॉक्सिक प्रेमियों के साथ फिल्म बनाने में कुछ भी गलत नहीं है लेकिन इसे हीरोइज्म या एपिक लव के तौर पर नहीं दिखना चाहिए। इतना ही नहीं कृति सेनन के परफॉर्मेंस के लिए रेडिट ट्यूजर एक्साइड दिखा लेकिन धनुष के लिए पुराने साइको प्रेमी से तुलना करते हुए कहा कि प्यार के नाम पर एक औरत को नीचा दिखाना बहुत निराशाजनक है।

वहीं इस सबके बीच आनंद एल राय के निर्देशन में बनने वाली तेरे इश्क में 28 नवंबर को सिनेमाघरों में धमाका करने के लिए आ रही है।

Exit mobile version