Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 8: बॉक्स ऑफिस पर इस समय आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे की ‘एक दीवाने की दीवानियत ‘ के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। थामा 100 करोड़ रुपए कमा चुकी है। लेकिन उसके बाद भी अपना बजट निकालने के लिए थिएटर्स में जूझ रही है। वहीं, हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की फिल्म अपने बजट से डबल कमाई कर चुकी है। ये दोनों फिल्में 21 अक्टूबर को रिलीज हुए थीं। तभी से दोनों का महामुकाबला चल रहा है। आठवें दिन भी ये टक्कर देखने को मिली है।
Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 8 किसने की ज्यादा कमाई?
थामा फिल्म का बजट लगभग 125 करोड़ है। इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी जैसे सितारे हैं। ये मूवी एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

थामा ने अभी तक भारत में सिर्फ 101.10 करोड़ रुपए कमाए हैं। थामा का आठवें दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन गिरते हुए 5.50 करोड़ तक पहुंच गया है। सोमवार को ये कलेक्शन 4.3 करोड़ रुपए था। मंगलवार को मूवी में थोड़ी सी तेजी आयी लेकिन ये अभी तक अपना बजट नहीं निकाल सकी है। इसकी वजह हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की लव स्टोरी ‘एक दीवाने की दीवानियत ‘ बनी है। 25 करोड़ से बनी इस फिल्म ने टोटल कमाई 49.35 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं, रिलीज के आठवें दिन ये कलेक्शन 4.35 करोड़ रुपए था। थामा के ऊपर इस लव स्टोरी का असर अब दिखने लगा है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

थामा की स्टोरी क्या है?
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ये एक हॉरर फिल्म है। इसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी नेगेरिट रोल में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर आदित्य सरपोतदार हैं। इसमें स्त्री 2 और भेड़िया फइल्म की झलक भी देखने को मिलेगी।
‘एक दीवाने की दीवानियत ‘ की स्टोरी क्या है?
पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की ये एक दिल को छू लेने वाली दर्दनाक स्टोरी है। इसमें एक पावरफुल नेता की एक तरफा मोहब्बत को दिखाया गया है। वो सोनम एक हिरोइन के प्यार में इतना ज्यादा पागल हो जाता है कि, उसे इसकी कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।






