Thamma Vs Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 9:आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की ‘एक दीवाने की दीवानियत’ फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है। हर्षवर्धन राणे की दर्दनाक लव स्टोरी सीधे दिल को छू रही है। सिर्फ 25 करोड़ से बनी इस मूवी को ज्यादा स्क्रीन नहीं मिली थीं। इसके साथ ही बजट कम होने के कारण इसका खास प्रमोशन भी नहीं हुआ। वहीं, दूसरी तरह आयुष्मान खुराना की ‘थामा’ का बजट 125 करोड़ के लगभग था। वहीं, इसका प्रमोशन भी अच्छा हुआ। लेकिन इस फिल्म को कम बजट वाली फिल्म सीधे टक्कर दे रही है। इन दोनों बॉलीवुड फिल्मों को एक ही दिन यानी की 21 अक्टूबर को रिलीज किया गया था। रिलीज के 9वें दिन भी दोनों एक-दूसरे को कलेक्शन के मैदान में तीखी टक्कर दे रही है।
Thamma Box Office Collection Day 9 कितना हुआ?
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर फिल्म थामा ने 9वें दिन 3.25 करोड़ रुपए कमाए हैं।

ये अब तक सबसे कम कमाई है। फिल्म के कलेक्शन में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इस इस बीच ये फिल्म भारत में 100 करोड़ का कलेक्शन पार करते हुए टोटल कमाई 104.60 करोड़ रुपए है। वहीं, थामा का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 150 करोड़ के आस-पास हो चुका। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
Ek Deewane Ki Deewaniyat बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कैसे आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर फिल्म पर पड़ रही भारी
सोनम बाजवा और हर्षवर्धन राणे की दिल छू लेने वाली दर्दनाक लव स्टोरी एक दीवाने की दीवानियत ने भारत में 52.25 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

इसका बजट सिर्फ 25 करोड़ था। इसमें अपने बजट से ज्यादा कमाई कर चुकी है। रिलीज के नवें दिन इसकी कमाई 2.75 करोड़ रुपए थी। वहीं, थामा ने 9वें दिन 3.25 करोड़ रुपए कमाए थे। इन दोनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों में मामूली सा फर्क है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, हॉरर फिल्म किस तरह से लव स्टोरी पर भारी पड़ रही है।






