Thandel vs Vidaamuyarchi Box Office Collection: एक के बाद एक फिल्में लगातार रिलीज हो रही है और बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बरकरार रखने में कामयाब रही है। निश्चित तौर पर फिलहाल इस लिस्ट में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की थंडेल और अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन की Vidaamuyarchi है जो बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है। दोनों ही फिल्मों का फैंस के बीच एक अलग ही खुमार देखने को मिल रहा है। निश्चित तौर पर ये फिल्में एक दूसरे पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है लेकिन थंडेल vs विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में कौन किससे आगे चल रही है। आखिर क्या है लेटेस्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आइए जानते हैं।
Thandel vs Vidaamuyarchi Box Office Collection में Ajith Kumar की Naga Chaitanya ने की बोलती बंद

अजित कुमार की विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से परे अगर Thandel की बात करें तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उतार-चढ़ाव लगातार बना हुआ है। जहां नागा चैतन्य की फिल्म ने पहले बुधवार यानी छठे दिन लगभग 3 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है। Sacnilk के रिपोर्ट के मुताबिक तेलुगु में फिल्म की कमाई 2.6 करोड़ के आसपास रही है। हालांकि यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं इसमें थोड़ी बहुत देरबदल की संभावना है। इसके साथ ही यह फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अपनी तेजी से कमाई जारी रखी है।
Thandel vs Vidaamuyarchi Box Office Collection में Naga Chaitanya के सामने Ajith Kumar का दबदबा
थंडेल से हटके अगर विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो अजित कुमार की फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही खुमार है। 7वें दिन यानि पहले बुधवार को फिल्म ने 2.28 करोड रुपए छापे हैं। जहां तमिल में 1.96 करोड रुपए तो तेलुगु में 0.32 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। ये आंकड़े Ajith Kumar की सफलता को बयां करने के लिए काफी है और ऐसे में नागा चैतन्य संग तकरार में यह कहां तक जाती है यह आगे देखना होगा।
Thandel vs Vidaamuyarchi Box Office Collection में जानें Ajith Kumar Naga Chaitanya की कुल कमाई
बात थंडेल vs विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कुल कमाई की करें तो Thandel का कुल कलेक्शन 47.45 करोड रुपए बताई जा रही है। वहीं Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अजित कुमार की Vidaamuyarchi बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने अब तक 71.12 करोड रुपए बटोरे है. निश्चित तौर पर इस रेस में दोनों ही एक दूसरे पर हावी है लेकिन ओवरऑल किसका दबदबा रहेगा यह देखना दिलचस्प है।