Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनKangana Ranaut: 'फिल्म Emergency नौजवानों के लिए एक….,' कंगना रनौत की तारीफ...

Kangana Ranaut: ‘फिल्म Emergency नौजवानों के लिए एक….,’ कंगना रनौत की तारीफ में Sadhguru ने बांधे तारीफों के पुल

Date:

Related stories

Kangana Ranaut की इमरजेंसी इन दिनो लोगो के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के सपोर्ट में बॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेता भी सामने आ गए है। इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म Emergency बॉलीवुड की विवादित फिल्मों से एक है। वहीं हाल ही में फिल्म इमरजेंसी की मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग हुई। फिल्म के स्क्रिनिंग में Sadhguru की मौजूदगी ने खूब सुर्खियां बटोरी। कंगना की फिल्म इमरजेंसी को देखने के बाद सद्गुरु ने भई अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। आइए जानते है कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर सद्गुरु ने क्या कुछ कहा है।

Kangana Ranaut की इमरजेंसी ने जीता सद्गुरु का दिल

जानकारी के लिए बता दे कि कल मुंबई में कंगना रनौत की फिल्म Emergency की स्पेशल स्क्रिनिंग हुई। इस मौके पर सद्गुरु की मौजूदगी ने सबका ध्यान बटोरा। अब इन तमाम मुलाकातो के बाद। Sadhguru ने भी कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर अपनी राय दी है। सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट के जरिए सद्गुरु ने फिल्म इमरजेंसी की तारीफ करते हुए Kangana Ranaut की जमकर तारीफ की। साथ ही उन्होने ने देश की जनता से फिल्म इमरजेंसी को देखने का आग्रह किया। साथ ही फिल्म इमरजेंसी को भारत के तत्कालीन इतिहास को उजागर करने के लिए धन्यवाद किया। आइए जानते सद्गुरु ने अपने ट्वीट के जरिए कंगना की फिल्म इमरजेंसी पर क्या कुछ कहा है।

ट्वीट के जरिए ने Sadhguru फिल्म Emergency को बताया हकीकत

सद्गुरु ने अपने ट्वीट में कंगना की अदाकारी और फिल्म Emergency के निर्देशन की तारीफ की। फिल्म की तारीफ करते हुए सद्गुरु ने कहा कि इमरजेंसी के समय की जटिलता को पकड़ते हुए Kangana Ranaut ने फिल्म को बखूबी बड़े पर्दे पर उतारा है। साथ ही उन्होने इमरजेंसी काल को याद करते हुए अपने कॉलेज के दिनो के अनुभव को साझा किया। अनुभव को साझा करते हुए Sadhguru ने कहा कि हमारे समय के लोगो के लिए तो इमरजेंसी आंखो देखी है। मगर आज कल के नौजवानों को बहुत कुछ नही पता है। साथ ही इससे जुड़ी कोई किताब या लेख भी उपलब्दध नही है। इसी के साथ सद्गुरु ने Kangana Ranaut की फिल्म इमरजेंसी को देखने की अपील की।

Sakshi Chaudhary
Sakshi Chaudharyhttps://www.dnpindiahindi.in/
साक्षी चौधरी DNP India में मनोरंजन और लाइफस्टाइल पर लिखती है। उन्होने Noida International University से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। और पिछले एक साल से कई और संस्थानो मे भी काम किया है।

Latest stories