The Great Indian Kapil Show 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में आखिरी एपिसोड काफी शानदार होने वाला है क्योंकि मस्ती और माहौल को सेट करने के लिए कपिल शर्मा के साथ नजर आएंगी बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार। अक्षय कुमार जिसका प्रोमो वीडियो ऑफीशियली नेटफ्लिक्स की तरफ से जारी कर दिया गया है। द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 के इस प्रोमो को देखकर इतना तो तय है कि एक बार फिर एंटरटेनमेंट से शनिवार की रात शानदार होने वाली है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो टीम फिनाले होने वाला है जबरदस्त
फिनाले पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 के प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, “जब खिलाड़ी कुमार अंदर आता है तो आपको पता चल जाता है कि सीजन 3 का फाइनल है। अक्षय कुमार को सीजन 3 के आखिरी एपिसोड में द ग्रेट इंडियन कपिल शो पर इस शनिवार।” धमाकेदार द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 फाइनल के लिए तैयार हो जाइए जहां अक्षय कुमार कपिल शर्मा के मजे लेने में पीछे नहीं रहते है।
रोमांस को लेकर The Great Indian Kapil Show 3 में कपिल शर्मा को अक्षय कुमार की हाजिर जवाबी
अक्षय कुमार कहते हैं, “15 साल बाद इस आदमी का वक्त आता है।” कपिल शर्मा इस दौरान कहते हैं एक्शन तो आप कमाल का करते हैं। रोमांस जो होता है इसका तो मैंने सुना नहीं कि डिप्लोमा होता है मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि इसका कोई कोर्स वगैरह होता है कि पर्सनल अनुभव ही काम आता है। इस पर अक्षय कुमार कहते हैं कि “रोमांस का कोर्स होता है अनुभव भी होता है और वह टीचर का नाम है बीवी अपनी बीवी संग।” ऐसे में अक्षय कुमार वहां मौजूद लोगों से पूछते हैं कि जो भी यह मानते हैं अपना गर्दन हिलाइए और ज्यादा लोग गर्दन हिलाने लगते हैं जिस पर अक्षय कुमार कहते हैं सब चोर बैठे हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में अक्षय कुमार ने तारीफ के बदले मांगा कैश
अक्षय कुमार द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 में कहते हैं कि मैं सबसे पहले अपने आप को स्टंटमैन कहता हूं और उसके बाद में एक्टर। इस दौरान क्रू मेंबर की तारीफ करते हैं और कहते हैं कि इन लोगों की वजह से मुझ पर एक खरोच नहीं आती है। यह लोग मेरे लिए रियल हीरो है। इस एपीसोड में नवजोत सिंह सिद्धू कपिल शर्मा की तारीफ करते हैं। वहीं इस दौरान जब अक्षय कुमार की तारीफ करने के लिए जाते हैं तो जॉली एलएलबी 3 एक्टर कहते हैं, “कोई बात नहीं तारीफ इसे दे दो मुझे कैश दे दो मैं ठीक हूं।”
द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3 प्रोमो को देखकर यूजर्स फिनाले के लिए एक्साइटेड हो गए हैं।