The Great Indian Kapil Show 4: द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 की मस्तीवर्स के न्यू इनिंग्स में वूमेन क्रिकेट टीम की दिग्गज प्लेयर्स नजर आने वाली है जिसका प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया। हालांकि इस दौरान हरमनप्रीत कौर को स्मृति मंधाना द्वारा धमकी दी गई थी जिसका जिक्र कपिल के सामने हुआ। यह वाक्या काफी मजेदार है। पलाश मुच्छल के साथ शादी टूटने के बाद स्मृति भले ही द ग्रेट इंडियन कपिल शो से नजर ना आई हो लेकिन अब उनका जिक्र हुआ तो यह सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है और क्यों स्मृति ने हरमनप्रीत को धमकी दी थी।
आखिर The Great Indian Kapil Show 4 में स्मृति मंधाना के किस धमकी का हुआ खुलासा
दरअसल कपिल शर्मा हरमनप्रीत कौर से ट्रॉफी उठाने से पहले किए गए भांगड़ा मूव्स को लेकर पूछते हुए नजर आए। वह कहते हैं कि खुशी खुशी में हो गई या फिर यह प्लानिंग था। ऐसे में खुलासा हुआ कि स्मृति मंधाना ने उन्हें डांस करने के लिए कहा था। इस दौरान जेमिमा कहती है कि “हेरी दीदी हम लोगों की बात नहीं सुनती है पर स्मृति ने बोला था कि अगर भांगड़ा नहीं किया तो मैं बात नहीं करूंगी जिंदगी भर।” इसके बाद हरमनप्रीत को यह करना पड़ा जिसका खुलासा द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में हुआ।
स्मृति मंधाना को क्यों मिस कर रहे द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में फैंस
हेड कोच अमोल मजूमदार के साथ हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, हरलीन देयोल, राधा यादव, प्रतिका रावल द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में पहुंचे। इस दौरान स्मृति मंधाना नजर नहीं आई। प्रोमो वीडियो को लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन स्मृति के फैंस उन्हें मिस करते हुए दिखाई दिए। शादी टूटने के बाद यह खबर पिछले लंबे समय से चर्चा में थी कि द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 में वह नजर नहीं आएंगे। निश्चित तौर पर क्रिकेटर्स के साथ कपिल की मस्ती फिलहाल चर्चा में है और यूजर्स आने वाले एपिसोड का इंतजार करने लगे।






