शुक्रवार, अक्टूबर 31, 2025
होममनोरंजनThe Taj Story Movie Review: एंटरटेनमेंट से कहीं ज्यादा है परेश रावल...

The Taj Story Movie Review: एंटरटेनमेंट से कहीं ज्यादा है परेश रावल की फिल्म, साफ-सुथरे इतिहास पर उठे सवाल, जानें ऑडिएंस की प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

The Taj Story Movie Review: अगर आप ताजमहल की अनकही और छुपी हुई कहानी को जानना चाहते हैं तो परेश रावल की द ताज स्टोरी रिलीज हो चुकी है जिसे देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने में पीछे नहीं हैं। अगर आप लंबे समय से इतिहास पर आधारित कोई फिल्म नहीं देखी है तो आप इसे इंजॉय कर सकते हैं। सिर्फ मनोरंजन के लिए अगर इस फिल्म की बात करें तो यह कहना गलत होगा। इसे देखने के बाद आपको यह समझ आ सकती है कि इतने समय से जो आप ताजमहल के बारे में जानते थे वह पूरी तरह से सच नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं टिकट बुक करने से पहले द ताज स्टोरी मूवी रिव्यू

एंटरटेनमेंट से कहीं ज्यादा क्यों है द ताज स्टोरी मूवी

तुषार अमरीश गोयल के निर्देशन में बनने वाली द ताज स्टोरी मूवी रिव्यू पर बात करें तो डायरेक्टर ने एक लेखक के तौर पर कमाल का काम किया है। यह निश्चित तौर पर दर्शक के हर एक सवाल को जवाब देती है। अगर द ताज स्टोरी मूवी रिव्यू की बात करें तो डायरेक्टर की शानदार राइटिंग एंटरटेनमेंट से कहीं ज्यादा है। ऑडिएंस के मुताबिक यह मूवी ऑफ़ द ईयर के लिए सबसे महत्वपूर्ण है और इसे और अविश्वसनीय बताया जा रहा है।

जानिए स्टारकास्ट की एक्टिंग में क्या है ख़ास

वहीं द ताज स्टोरी वीडियो में परेश रावल की एक्टिंग की बात करें तो कहने की जरूरत नहीं है कि वह हर बार अपनी अदाकारी में जान डाल देती हैं। एक बार फिर से कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। द ताज स्टोरी की खासियत है कि इसमें परेश रावल की मौजूदगी है। ज़ाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, नमित दास और स्नेहा वाघ की एक्टिंग को देखकर आप दिल हार जाएंगे क्योंकि यह वाकई कमाल का है।

क्या है द ताज स्टोरी मूवी की कहानी

जहां तक बात करें कहानी की यह कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित है जहां परेश रावल एक टूर गाइड के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। बाद में कैसे वह ताजमहल के लिए लड़ते हुए दिखे यही है इसकी कहानी और ताजमहल एक मंदिर है या फिर मकबरा इस पर कई सच्चाइयां दिखाने की कोशिश की गई है।

The Taj Story Movie Review देख करें टिकट की बुकिंग

परेश रावल की द ताज स्टोरी मूवी रिव्यू में ऑडियंस की प्रतिक्रिया की बात करें तो परेश रावल की एक्टिंग से लेकर तुषार के डायरेक्शन की तारीफ की जा रही है। कहा जा रहा है कि यह उन लाखों लोगों के साथ और भावनाओं को दिखाती है जो हमें पढ़ाई गई साफ सुथरी हिस्ट्री पर सवाल उठाते हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उसे पर नेगेटिव कमेंट्स देते हुए दिख रहे हैं। जहां एक यूजर का कहना है कि यह सिर्फ एक प्रॉब्लमैट्रिक बल्कि एक्टिंग और डायरेक्शन के मामले में बहुत खराब और जबरदस्ती है। जहां कुछ लोगों को यह बोरिंग लग रही है तो कुछ इस कमाल का बता रहे हैं।

अगर आपको भी इतिहास में दिलचस्पी है तो आप इस फिल्म को देख सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories