बुधवार, जुलाई 9, 2025
होममनोरंजनफेमस एडल्ट एक्ट्रेस Kylie Page का जनाजा निकालने के भी नहीं पैसे,...

फेमस एडल्ट एक्ट्रेस Kylie Page का जनाजा निकालने के भी नहीं पैसे, जिंदगी भर पैसा कमाया अब कफन को क्यों तरस रही ?

Date:

Related stories

Kylie Page : फेमस अमेरिकन टीवी एक्ट्रेस और पॉर्न स्टार काइली पेज की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। काइली ने 200 से ज्यादा पॉर्न फिल्में की हैं। वह इस एक जानी -मानी पॉर्न स्टार थीं। एक्ट्रेस की मौत ने फैंस और परिवार को बुरी तरह से तोड़ दिया है।Adult film Actor Kylie Page अपने Los Angeles Home में 28 साल की उम्र में मृत पायी गई हैं। काइली की मौत 25 जून को हो गई थी। लेकिन 2 जुलाई से ही वो सुर्खियों में बनी हुई हैं। इसकी वजह है उनका अंतिम संस्कार। खबरों की मानें तो काइली पेज के अंतिम संस्कार के लिए भी परिवार के पास पैसे नहीं है। वह लोगों से चंदा जुटा रहे हैं।

Kylie Page के अंतिम संस्कार के लिए परिवार जुटा रहा चंदा

‘हॉट गर्ल्स वांटेड: टर्न्ड ऑन’ जैसे नेटफ्लिक्स शो में काम करके अपनी एक्टिंग से छाने वाली काइली की अंतिम यात्रा चंदे के रहमों करम पर निकलेगी ये किसी ने सोचा भी नहीं था।खबरों की मानें तो पॉर्न एक्ट्रेस का परिवार इस वक्त गरीबी से जूझ रहा है।

Watch Post

इसलिए उनके अंतिम संस्कार के लिए GoFundMe नाम का अभियान चलाकर पैसे जुटा रहा है। काइली ने Brazzer जैसे फेमस प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है। उन्होंने 200 स ज्यादा पॉर्न फिल्नें की हैं। 28 साल की उम्र में काइली पेज ने इतना नेम और फेम कमा लिया था कि, उन्हें लोग जानने लगे थे। लेकिन जिस तरह से उनके अंतिम संस्कार के लिए पैसे जुटाए जा रहे हैं। वो लोगों को चिंता में डाल रहा है। पॉर्न स्टार का असली नाम काइली पाइलेंट था। एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत के कारण की जांच चल रही है। काइली ने 2016 में पॉर्न इंडस्ट्री में कदम रखा था। बहुत जल्द वो लोगों की पसंदीदा बन गई।

काइली पेज की मौत पर Brazzer प्रोडक्शन हाउस ने किया पोस्ट

काइल पेज की मौत पर Brazzer ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि, ब्रेज़र्स टीम को काइली पेज के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है।

काइली को उनकी हंसी, दयालुता और जहां भी वे गईं, वहां रोशनी फैलाने के लिए याद किया जाएगा। हम इस कठिन समय में काइली के परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं

Rozy Ali
Rozy Alihttps://www.dnpindiahindi.in/
रोजी अली डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories