गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनBaaghi 4 Teaser का इंतजार कर रहे फैंस के साथ Tiger Shroff...

Baaghi 4 Teaser का इंतजार कर रहे फैंस के साथ Tiger Shroff ने किया मजाक, Video देख झल्लाए यूजर्स बोले ‘फालतू’

Date:

Related stories

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ अपकमिंग फिल्म बागी 4 को लेकर चर्चा में बने हुए हैं और फैंस इसे लेकर हर अपडेट को इंतजार कर रहे हैं। इस सबके बीच एक के बाद एक खबरें सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई है लेकिन टीज़र का इंतजार कर रहे फैंस Tiger Shroff से गुजारिश करते हुए नजर आते हैं। अब अपने फैंस का एक बार फिर उन्होंने दिल तोड़ दिया क्योंकि उन्होंने Baaghi 4 से एक वीडियो तो शेयर किया लेकिन उसे अंत तक देखने के बाद यूजर्स मुंह बना लेते हैं और यहां तक कि कह गए कि यह क्या फालतू वीडियो पोस्ट कर रहे हो।

टाइगर श्रॉफ ने Baaghi 4 से फैंस को दिया ये सरप्राइज

बागी 4 से Tiger Shroff ने अपने एक लुक से एडिटेड वीडियो शेयर करते हुए दिखे जिसे उनके फब्स की तरफ से शेयर किया गया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में कुछ भी नहीं लिखा लेकिन वीडियो में उनके दो खतरनाक लुक को दिखाया गया है जो पहचान में नहीं आ रहे हैं। टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया तो लोगों के बीच हलचल मच गई। यूजर्स इसे काफी एक्साइटेड होकर देखते हुए नजर आए।

लोग Tiger Shroff पर क्यों भड़के

टाइगर श्रॉफ के शेयर किए गए इस वीडियो को 51000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं लेकिन लोग इसे देखकर झल्ला उठे। जहां एक यूजर ने कहा कि अरे यह फालतू वीडियो क्यों डाल रहे हो टीजर कब आएगा यह बताओ ना। एक यूजर ने कहा टीजर के लिए इंतजार कर रहा हूं।

सोनम बाजवा ने दी थी टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 पर अपडेट

गौरतलब है कि सोनम बाजवा ने बीते दिन बागी 4 शूटिंग खत्म होने की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया था जिसने सनसनी मचा दी थी। उन्होंने लिखा था, “और बस यूं ही फिल्म खत्म हो गई। Baaghi 4 मेरी दूसरी हिंदी फिल्म एक ऐसा सफर जो आग और विश्वास से बन गया है। मेरे शानदार निर्देशक ए हर्षा हमारे दूरदर्शी निर्माता साजिद सर मेरे अद्भुत सह कलाकार Tiger Shroff, संजय दत्त, हरनाज कौर संधू और हर इंसान का अनंत अपार जिन्होंने इस कहानी को अपना सब कुछ दिया। इस अध्याय को आपके साथ साझा करने के लिए बेताब हूं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories