Met Gala 2025 : सितारों का मेला कहे जाने वाले मेट गाला 2025 का फैशन लवर्स को बेसब्री से इंतजार था। जैसे ही 5 मई का सोमवार आया वैसे ही लोगों की नजर इस खास इवेंट पर अटक गई। इस बार मेट गाला की थीम Superfine: Tailoring Black Style रखी गई है। वैसे तो इस इवेंट में एक से बढ़कर एक सितारे अपने खास लुक के साथ उतरे लेकिन, सबकी नजर पहली बार मेटा गाला में जाने वाले किंग खान शाहरुख खान और बेबी बंप के साथ यूनिक स्टाइल कैरी करके पहुंची कियारा आडवाणी पर अटक गई। इतना ही नहीं Diljit Dosanjh ने भी अपना रॉयल लुक दिखाने से पीछे नहीं हटे। इन सभी सितारों ने Rihanna सहित तमाम दुनियाभर की हस्तियों को पीछे छोड़ दिया।
Shah Rukh Khan ने खास ज्वेलरी पहन Met Gala 2025 में की शाही एंट्री
बॉलीवुड के किंग खान का मेट गाला पर डेब्यू बहुत की स्पेशल रहा है। उनका ब्लैक कोट और पैंट के साथ ढेर सारी ज्वेलरी ने लोगों का ध्यान खींचा। पठान के गले में SRK नाम के कई पेंडेंट थे। वहीं, कई सारी चैन के बीच एक बड़ा सा K उनके किंग होने का सबूत दे रहा था। जब Shah Rukh Khan रेड कार्पेट पर आए तो तमाम कैमरों का फोकस उनकी तरह हो गया। शाहरुख खान ने जबरदस्त वॉक के साथ खुद की ड्रेस और लुक को फ्लॉट किया।
मेट गाला में छा गया Diljit Dosanjh का सिख लुक
पंजाब और बॉलीवुड की जान और शान Diljit Dosanjh ने अपने रॉयल सिख लुक से दुनियाभर के लोगों का ध्यान खींचा। सिंगर और एक्टर दिलजीत किसी महाराजा वाली वाइब्स दे रहे थे। ऑफ व्हाइट और गोल्डन कलर की खास ड्रेस में उन्होंने सिल्वर ज्वेलरी पहनी हुई है। इसके साथ ही उनकी पगड़ी को भी खास तरह से डिजाइन किया गया है।
पोल्का डॉट टेलर्ड सूट में Priyanka Chopra ने पति निक के साथ की रॉयल एंट्री
मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर International Star प्रियंका चोपड़ा का पति निक जोनस के साथ पोल्का डॉट टेलर्ड सूट लोगों को काफी पसंद आया। उनके गले में पड़ा एमराल्ड नेकपीस दुनिया भर की मीडिया की अटेंशन खींच रहा है। देसी गर्ल ने अपने पति निक के साथ ट्विन किया था। सिर पर बड़ा सा कैप उन्हें शाही लुक दे रहा था। प्रियंका के कॉम्फिडेंस और उनके लुक की खूब चर्चा हो रही है।
Kiara Advani ने दिखा बेबी बंप
बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना Kiara Advani ने मेट गाला के रेड कार्पेट पर वो किया, जिसे आज तक कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं कर सकी। वह सितारों के मेले में बेबी बंप को बहुत ही
कॉन्फिडेंस के थे फ्लॉट करती दिखीं। उन्होंने खास तरह का गाउन पहना हुआ था। किया ने ब्लैक और गोल्डन कलर में खुद को कैरी किया हुआ था। बेबी बंप पर उनकी ड्रेस में हार्ट बना हुआ था। कर्ली हेयर के साथ गोल्डन ज्वेलरी उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बना रही थी। वो एक परफेक्ट मदरहुड को रिप्रेजेंट करती हुई थीं।
Rihanna ने मेट गाला 2025 में फैशन आइकन बनकर लगाई आग
पोप सिंगर और हॉलीवुड स्टार रिहाना ने मेट गाला पर अपने प्रेग्नेंसी लुक से लोगों को चौंका दिया। रिहाना ने ग्रे टू-पीस स्कर्ट सेट पहना हुआ था। सिर पर पड़ा सा कैप और हाई हील के साथ हमेशा की तरह उन्होंने रेड कार्पेट पर आग लगा दी। यही वजह है कि, फैशन आइकन की हर तरफ चर्चा हो रही है। लेकिन वह बॉलीवुड की प्रेग्नेंट ब्यूटी कियारा आडवाणी के सामने फीकी दिखीं।