Tuesday, May 20, 2025
Homeमनोरंजनरानी खिलजी! बोल्ड बस्टियर और टोपी में बेबाक दिखीं Urfi Javed, लेटेस्ट...

रानी खिलजी! बोल्ड बस्टियर और टोपी में बेबाक दिखीं Urfi Javed, लेटेस्ट फोटोज ने सोशल मीडिया पर मचा दी सनसनी

Date:

Related stories

Urfi Javed: उर्फी जावेद के लेटेस्ट लुक ने फिलहाल सोशल मीडिया पर सनसनी मजा दी है जहां वह रानी बनकर रंग जमाती हुई दिख रही है। एक तरफ जिओ हॉटस्टार पर उनका शो इंगेज्ड रोका या धोखा सुर्खियों में है तो दूसरी तरफ अपने एक से बढ़कर एक लुक से वह लोगों को हैरान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बीते दिन ब्राइडल लुक से लाइमलाइट बटोरने वाली Urfi Javed एक और लुक से हलचल मचा रही है। इस दौरान इसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें रानी खिलजी तक कहते हुए दिखे हैं। यह सच है कि हर बार से हटके नजर आई उर्फी जावेद कमाल कर रही है।

उर्फी जावेद के लेटेस्ट रॉयल लुक में क्या है खास

जहां तक Urfi Javed के इस लेटेस्ट लुक की बात करें तो उन्होंने एक मखमली लहंगे को कस्टम बस्टियर और एक कढ़ाई वाली टोपी के साथ स्टाइल करती हुई नजर आ रही है। हर एक तस्वीर में उनकी बेबाकपन देखने लायक है। चेहरे पर इंटेंस अंदाज, स्मोकी आई मेकअप, ग्लोइंग मेकअप और मैसी हेयरस्टाइल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए काफी है। ऑफ शोल्डर ब्लाउज में Hot Look देख किसी की भी निगाहे अटक जाए और वह जिस तरह से सिंहासन पर बैठकर रानी वाला पोज दे रही है वह उन्हें रॉयल बनाने के लिए काफी है।

Urfi Javed को देख यूजर्स की चौंधियाई निगाहें

उर्फी जावेद की तस्वीर को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “अगर रानी खिलजी का एक चेहरा होता।” एक यूजर ने कहा, “उफ्फ।” दूसरे ने कहा फाइनली यू आर बैक। एक यूजर ने कहा या दिन प्रतिदिन खूबसूरत होती जा रही है तो एक ने लिखा क्वीन। एक फैन ने कहा उर्फी द किंग तो वहीं बाकी यूजर्स भी इन फोटोज को स्टनिंग बताते हुए नजर आए।

Urfi Javed अपने काम के अलावा सोशल मीडिया पर लुक की वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहती है। अजीबोगरीब ड्रेसिंग एक्सपेरिमेंट करने में इनका कोई जवाब नहीं है। बावजूद इसके वह हमेशा ट्रोल होती हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories