Tuesday, May 20, 2025
Homeमनोरंजनचाभी वाली गुड़िया से इंस्पायर होकर 100 रुपये में Urfi Javed ने...

चाभी वाली गुड़िया से इंस्पायर होकर 100 रुपये में Urfi Javed ने बनाई ड्रेस! लोग बोले- ‘इतना दिमाग कैसे लगा देती…’

Date:

Related stories

Urfi Javed: उर्फी जावेद अपने फैशन से लोगों को हैरान करने में कभी पीछे नहीं रहती है। यह सच है कि किसी ड्रेस के बारे में उनसे बेहतर कोई नहीं सोच सकता कि आखिर किस तरह से इसके साथ एक्सपेरिमेंट करना है। ऐसे में हर बार वह लोगों को दंग कर देती है। इस बार चाभी वाली गुड़िया से ड्रेस बनाकर Urfi Javed लोगों को चौंकाती हुई नजर आई। ऐसे में देखने वालों की निगाहें अटक गई। ब्लू कलर की चाबी वाली ड्रेस को तैयार करने के दौरान उर्फी जावेद ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती दिखी है।

Urfi Javed ने ड्रेस को चाभी से देती दिखीं खास टच

इस वीडियो को शेयर कर उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “जितनी चले चाबी उतना चले खिलौना। इस पर काम करने के दौरान मुझे काफी मजा आया।” वीडियो में उर्फी कहती है, “तो मैं आज बनाने वाली हूं ड्रेस इस डॉल से इंस्पायर होकर चाबी वाली डॉल है जो चाबी लगा हुआ है तो उतना ही चलती है। मैंने चाबी बनाई 100 रूपए में मैं यह सब किया थोड़ा सिस्टम बनाया। मैं सीखने की कोशिश कर रही हूं। रिमोट से चलती है चाबी तो इसे पहनना बहुत बड़ा टास्क था।” इस दौरान उर्फी बताती है कि यह फिट नहीं हो रही थी क्योंकि मुझे लगता है कि शायद मैं मोटी हो गई तो मेरा रिमोट सौरभ के हाथ में है वह बटन दबाता है और चाबी चलती है।

Urfi Javed की क्रिएटिविटी देख लोग हुए शॉक्ड

उर्फी जावेद वीडियो में दिखाती है कि कैसे वह ब्लू कलर की ड्रेस में चाबी को डिजाइन करके रिमोट वाली ड्रेस तैयार करती हुई दिखी। Urfi Javed इस ब्लू शॉर्ट ड्रेस में खूबसूरत नजर आ रही थी। चाबी वाली ड्रेस को देखने के बाद निश्चित तौर पर आपका दिमाग हिल जाएगा और ऐसे में एक यूजर ने कहा, “उर्फी इतना दिमाग कैसे लगा देती है।” एक ने लिखा सिर्फ उर्फी ही यह कर सकती है फैशन यूनिवर्सिटी आइकॉन तो एक ने लिखा wow तो दूसरे ने कहा ऑबसेस्ड।

हालांकि यह पहली दफा नहीं है जब उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग सेंस से लोगों को हैरान करने में कामयाब हुई हो। वह हर बार कुछ ऐसा ही करती है लेकिन ट्रोल होने के बावजूद Urfi Javed हर बार लोगों को दंग कर देती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories