शुक्रवार, दिसम्बर 12, 2025
होममनोरंजनUrfi Javed ने किया जया बच्चन पर भयंकर कटाक्ष, खुद को सेलेब्रिटी...

Urfi Javed ने किया जया बच्चन पर भयंकर कटाक्ष, खुद को सेलेब्रिटी बताकर कहा कुछ ऐसा कि लोग लेने लगे मजे

Date:

Related stories

Urfi Javed: लंबे समय के बाद उर्फी जावेद एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है। दरअसल बात ही कुछ ऐसी की उन्होंने कि इसके बाद लोग यह मान बैठे हैं कि एक्ट्रेस इशारों इशारों में जया बच्चन पर कटाक्ष कर बैठी है। सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद का यह वीडियो फिलहाल वायरल हो रहा है। आइए देखते हैं आखिर ऐसा क्या बोल गई अतरंगी क्वीन जिसकी वजह से लोगों का यह कहना है कि उन्होंने जया बच्चन पर निशाना साधा है। इस बार फैशन सेंस नहीं बल्कि अपने द्वारा दिए गए बयान को लेकर एक्ट्रेस चर्चा में आ गई है जहां कुछ लोग उनका मजाक उड़ाते भी दिखे हैं।

Urfi Javed ने ऐसा क्या कहा जिसे लोग मान रहे कटाक्ष

दरअसल इस वीडियो में पैपराजी को सामने देखकर ऊर्फी जावेद पोज नहीं देती है और पोज देने की बजाय वह कहती है कि तो “हम तो वही वाले सेलिब्रिटी हैं जो पैप्स बुलाते हैं एयरपोर्ट पर।” इस दौरान वह मुस्कुराती है और पैप्स की तरफ देखकर कहती है “जो समझ गया वह समझ गया।” इशारों इशारों में जया बच्चन को लेकर उर्फी जावेद ने जो कहा वह देखने के बाद यूजर्स चटकारे लेते हुए नजर आ रहे हैं।

उर्फी जावेद ने क्या जया बच्चन को मारा ताना

उर्फी जावेद के इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने कहा, “जया बच्चन पर तंज।” तो एक ने कहा यह कब से सेलिब्रिटी बन गई। एक ने कहा फेकू उर्फी तो एक ने कहा सेलिब्रिटी किसको बोला इसने। एक ने कहा यह तो सेलिब्रिटी भी नहीं है तो एक ने कहा चलते-चलते इसने जया बच्चन की धज्जियां उड़ा दी।

क्या कहा था जया बच्चन ने

गौरतलब है कि जया बच्चन ने बीते दिन सेलिब्रिटीज पर निशाना साधा था और कहा था कि वे एयरपोर्ट पर फोटो खिंचवाने के लिए उन्हें बुलाते हैं। पैप्स के साथ जया बच्चन का रिश्ता अक्सर ही विवादों में रहा है और ऐसे में उर्फी जावेद ने जो कहा वह अब चर्चा में है और खुद को सेलिब्रिटी कहकर वह फंस चुकी है।

गौरतलब की उर्फी जावेद सबसे पहले बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थी और इस शो से उन्हें एक अलग पहचान मिली। इसके बाद वह अक्सर किसी शो और पब्लिक अपीरियंस को लेकर चर्चा में रहती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories