Varun Dhawan: यह सच है की सितारों की पापुलैरिटी के साथ कंट्रोवर्सी भी लगातार सुर्खियों में होती है और फिल्हाल इस लिस्ट में बॉर्डर 2 एक्टर वरुण धवन हैं। जहां एक तरफ उनकी फिल्म लगातार कमाई से फैंस के बीच छाप छोड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ मुंबई मेट्रो से उनका एक वीडियो वायरल हुआ जो उन्हें मुसीबत में डाल रहा है। हालांकि इस दौरान वरुण धवन की टीम की तरफ से सफाई दी गई। दरअसल विवाद की शुरुआत इस बात से हुई कि लोग यह कहने लगे कि बॉर्डर 2 एक्टर ने मुंबई मेट्रो में स्टंट करने की कोशिश की। दूसरी तरफ वरुण धवन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जहां रेलवे स्टेशन पर वह पोज दे रहे हैं लेकिन फैंस के बीच जमा नहीं हुई है।
वरुण धवन का स्टारडम क्या हो गया खत्म
Insta page posts how no one recognises or mobs Varun Dhawan even after he removed his mask! Is the era of stardom over?
byu/shantipriyamaalwali inBollyBlindsNGossip
रेडिट पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा गया कि इंस्टा पेज पर पोस्ट किया गया है कि “वरुण धवन के मास्क हटाने के बाद भी कोई उन्हें पहचान नहीं पाया या उनके आसपास भीड़ नहीं लगी क्या स्टारडम का दौर खत्म हो गया है।” वीडियो में आप देख सकते हैं वरुण धवन पहले मास्क लगाकर पोस्ट दे रहे होते हैं और उसके बाद वह मास्क उतारते हैं। हालांकि इस दौरान उनके आसपास कोई भी भीड़ जमा नहीं है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर उन्हें ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं।
क्यों शुरू हुआ वरुण धवन और मेट्रो को लेकर विवाद
दरअसल बॉर्डर 2 एक्टर वरुण धवन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कथित तौर पर मुंबई मेट्रो में स्टंट करते हुए नजर आए थे। जिसे शेयर करते हुए लिखा गया, “इस तरह के कामों के लिए मेट्रो रेलवे (ऑपरेशंस एंड मेंटेनेंस) एक्ट, 2002 के तहत दी गई परेशानी और/या प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने से जुड़ी धाराओं के तहत सज़ा हो सकती है; जुर्म कितना गंभीर है, इस पर जुर्माना और जेल भी हो सकती है। तो दोस्तों, मज़े करो, लेकिन देर मत करो। महा मुंबई मेट्रो में ज़िम्मेदारी से सफ़र करो।”
Varun Dhawan ने मेट्रो विवाद को लेकर दी सफाई
View this post on Instagram
वहीं इसके बाद बॉर्डर 2 एक्टर की टीम की तरफ से सफाई दी गई और बताया गया कि “हम वरुण धवन और मुंबई मेट्रो के बारे में हाल की रिपोर्ट्स पर बात करना चाहते हैं। हम यह साफ़ करना चाहते हैं कि वरुण पर किसी भी तरह का कोई जुर्माना या पेनल्टी नहीं लगाई गई है। अधिकारियों की पिछली पोस्ट हटा दी गई है, और हम इस गलतफहमी को दूर करने में उनके सहयोग की तारीफ़ करते हैं। वरुण शहर के नियमों और मेट्रो डिपार्टमेंट की कोशिशों का पूरा सम्मान करते हैं। हमें यह कन्फर्म करते हुए खुशी हो रही है कि कोई भी मामला पेंडिंग नहीं है, और हम इस सही अपडेट को शेयर करने के लिए मीडिया को धन्यवाद देते हैं।”
फिलहाल वरुण धवन चौतरफा फंसे हुए नजर आ रहे हैं।





