सोमवार, दिसम्बर 29, 2025
होममनोरंजनVarun Dhawan: 'स्वर्ग को फरिश्ता मिल गया…' दिल के टुकड़े की मौत...

Varun Dhawan: ‘स्वर्ग को फरिश्ता मिल गया…’ दिल के टुकड़े की मौत से हिले एक्टर, दी भावुक श्रद्धांजलि

Date:

Related stories

Varun Dhawan: बॉलीवुड के डिमांडिंग एक्टर की लिस्ट में शुमार वरुण धवन बहुत जल्द बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं लेकिन इस सबके बीच सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया कि उनके एक करीबी का निधन हो गया। इसकी वजह से वह काफी दुखी है उन्होंने पोस्ट में कहा कि स्वर्ग को एक और फरिश्ता मिल गया। इस पोस्ट को देख कर ना सिर्फ फैंस बल्कि स्टार्स भी दुख व्यक्त करते हुए नजर आए हैं। आइए जानते हैं आखिर किसके निधन से वरुण धवन का दिल टूट गया है। उन्होंने फैंस के साथ शॉकिंग खबर को शेयर करते हुए भावुक दिखे हैं।

Varun Dhawan ने किसकी मौत के बाद बयां किया दर्द

वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा, “रेस्ट इन पीस एंजेल, आज स्वर्ग को एक और फरिश्ता मिल गया। एक प्यारा पपी और जोई की एक शानदार बहन बनने के लिए धन्यवाद। हम तुम्हें बहुत याद करेंगे फिर मिलेंगे।” पोस्ट को देखने के बाद फैंस भी दुख जाहिर करते हुए नजर आए हैं।

वरुण धवन को सांत्वना देते नजर आए फैंस और सितारे

वहीं वरुण धवन के इस पोस्ट को देखने के बाद टाइगर श्रॉफ ने दिल शेयर किया है तो सोफी चौधरी से लेकर जोया अख्तर तक ने कमेंट कर वरुण धवन को सांत्वना देते हुए नजर आए। गौरतलब एक्टर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पेट्स के साथ वीडियो तस्वीरें शेयर करते हैं और उन्हें किस कदर चाहते हैं इसमें कोई शक नहीं है। वहीं इस सबके बीच एंजल के निधन से वरुण धवन को गहरा सदमा पहुंचा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर पोस्ट के साथ उन्होंने दुख जाहिर किया है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो गणतंत्र दिवस के मौके पर वरुण धवन की बॉर्डर 2 रिलीज होने के लिए तैयार है जिसमें सनी देओल के अलावा दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी दिखाई देने वाले हैं। इस सीक्वल फिल्म का लोग इंतजार कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories