Varun Dhawan: जाह्नवी कपूर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण धवन के साथ नजर आने वाली है और ऐसे में एक के बाद एक अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत लेती है। इस सबके बीच तू है मेरी सॉन्ग जारी किया गया जो वाकई आपके दिल को जीत लेने के लिए बेस्ट है। निश्चित तौर पर प्यार में डूबे हर एक आशिक के लिए यह सॉन्ग प्लेलिस्ट में शामिल होने वाला है।सोशल मीडिया पर इस रोमांटिक सॉन्ग ने आते ही सनसनी मचा दी है। तू है मेरी गाने में जाह्नवी कपूर और वरुण धवन अपनी केमिस्ट्री से सुर्खियों में आ गए हैं।
Varun Dhawan के साथ जाह्नवी कपूर की केमिस्ट्री देख नहीं हटेगी नजरें
सचेत परंपरा की तू है मेरी सॉन्ग में वरुण धवन से जाह्नवी कपूर कहती है कि तुमने मुझे प्रोटीन का डब्बा बना दिया तो इस पर एक्टर कहते हैं तो प्रोटीन का डब्बा नहीं तू मेरी देसी घी है। वीडियो की शुरुआत ही जबरदस्त हुई है और पूरे सॉन्ग के वीडियो को देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा क्योंकि यह वाकई हटके है। स्टार कास्ट की झलक से लेकर सॉन्ग के लिरिक्स तक कमाल के है और यह देखने के बाद आप भी उनके फैन हो जाएंगे। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए यह किसी ट्रॉफी से कम नहीं है।
खेसारी लाल यादव के पनवाड़ी के बाद वरुण धवन का एक और धमाका
खूबसूरत आवाज में इस गाने ने लोगों का दिल जीत लिया लेकिन इससे पहले भी खेसारी लाल यादव के पनवारी गाने का खुमार लगातार फैंस पर जारी है जिसमें वरुण धवन के साथ बाकी स्टार कास्ट की मस्ती को लोग भूल नहीं पा रहे हैं। जाह्नवी कपूर और वरुण धवन एक साथ पहले बवाल फिल्म में नजर आ चुके हैं और ऐसे सनी शनि संस्कारी की तुलसी कुमारी में रोहित श्रॉफ और सान्या मल्होत्रा के साथ देखने के लिए लोग इंतजार में है जो दो दिल टूटे हुए कपल की कहानी है। सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी शशांक खेतान के निर्देशन में बनी है जो 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।