Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनVidaamuyarchi Advance Booking: Trisha Krishnan संग दिखा Ajith Kumar का कमाल! छप्परफाड़...

Vidaamuyarchi Advance Booking: Trisha Krishnan संग दिखा Ajith Kumar का कमाल! छप्परफाड़ कमाई कर Daaku Maharaaj के लिए बनेगी मुसीबत

Date:

Related stories

Vidaamuyarchi रिलीज Ajith Kumar फैंस के लिए साबित हुआ लकी! इस खबर को जानने के बाद झूम उठेंगे चाहनेवाले

Vidaamuyarchi: तमिलनाडु सरकार ने निर्देशक मागिज़ थिरुमेनी, Ajith Kumar...

Vidaamuyarchi Advance Booking: तमिल सुपरस्टार्स की बात करें तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में Ajith Kumar का नाम टॉप पर कुमार है जो फैंस के दिलों पर राज करने में पीछे नहीं रहते हैं। वहीं इस सबके बीच वह अपनी फिल्म विदमुयार्ची को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं जिसमें तृषा कृष्णन उनके अपोजिट नजर आने वाली है। Vidaamuyarchi का ट्रेलर जारी किया गया था जिसे लोगों से खूब प्यार मिला था और इसमें अजित कुमार की एक्टिंग और उनका जबरदस्त एक्शन लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब रहा। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर फिल्म रिलीज के बाद यह डाकू महाराज के सामने क्या कमाल दिखाती है लेकिन विदमुयार्ची एडवांस बुकिंग के मामले में कमाल देखने को मिल रहा है।

Daaku Maharaaj से परे जानें Ajith Kumar की Vidaamuyarchi Advance Booking

Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक तमिल भाषा में 2D में फर्स्ट डे का एडवांस बुकिंग आपको हैरान कर देने के लिए काफी है। फर्स्ट डे एडवांस बुकिंग देखने के बाद यह तो तय है कि अजित कुमार का फैंस पर किस कदर देखने को मिल रहा है। तमिल भाषा में 2D वर्जन में 7 करोड़ 87 लाख से ज्यादा की कमाई हो चुकी है। इसमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है। 5612 शो के लिए 425000 से ज्यादा टिकट की बिक्री हो चुकी है। वहीं ब्लॉक सीट में Vidaamuyarchi की कुल कमाई 14 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है। यह विदमुयार्ची एडवांस बुकिंग को लेकर क्रेज दिखाने के लिए काफी है। वहीं 24 दिन से उर्वशी रौतेला और बालकृष्ण नंदमूरि की डाकू महाराज की कमाई जारी है और भारत में अब तक 90 करोड़ से ज्यादा छाप चुकी है।

Vidaamuyarchi Advance Booking के बाद क्या Ajith Kumar के सामने घुटने टेकेगी Daaku Maharaaj

डाकू महाराज से हटके विदमुयार्ची एडवांस बुकिंग से हटके जहां तक फिल्म की बात करें तो अजित कुमार इसमें अपने एक्शन से लोगों का दिल जीतने के लिए आ रहे हैं। 6 फरवरी 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देने के लिए तैयार फिल्म की कहानी एक पति पत्नी के आसपास घूमती है जहां अजरबैजान में एक समूह के द्वारा पत्नी का अपहरण कर लिया जाता है। अब कैसे पति अपनी पत्नी को बचाने के लिए हर हद को पार करेगा और क्या वह अपने मकसद में सफल हो पाएगा। यही फिल्म की कहानी है। Ajith Kumar और तृषा कृष्णन की केमिस्ट्री और उनकी बॉन्डिंग की झलक पहले ही ट्रेलर और गानों में दिख चुका है।

Vidaamuyarchi Advance Booking से परे यह फिल्म Magizh Thirumeni के निर्देशन में बनी है जिसमें अजीत कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा मुख्य किरदार में नजर आने वाले हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories