Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजनक्या Salman Khan के बिग बॉस 18 विनर से पहले हो गया...

क्या Salman Khan के बिग बॉस 18 विनर से पहले हो गया Vijay Sethupathi के Bigg Boss 8 Tamil Winner का खुलासा, जानें दोनों रिएलिटी शो क्यों कर रहे ट्रेंड?

Date:

Related stories

Bigg Boss 8 Tamil Winner : रविवार यानी का 19 जनवरी का दिन टीवी के दर्शकों के लिए बेहद खास रहने वाला है क्योंकि, आज हिन्दी और साउथ दोनों ही Bigg Boss का फिनाले होना है. इस बीच Salman Khan के Bigg Boss 18 विनर से पहले Vijay Sethupathi के Bigg Boss 8 Tamil Winner की चर्चाएं होने लगी हैं. बिग बॉस तमिल सीजन 8 में Soundariya और Muthukumaran का नाम उसी तरह विनर की लिस्ट में टॉप पर चल रहा है, जैसे Vivian Dsena और Rajat Dalal का चल रहा है.

Bigg Boss 8 Tamil Winner फैंस किसे बता रहे?

होस्ट विजय सेतुपति के बिग बॉस तमिल सीजन 8 में अभी से ही मुथुकुमारन को रियलिटी शो का विजेता बताया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #मुथुकुमारन को विजेता के रुप में दिखाया जा रहा है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Bigg Boss 8 Tamil में 5 लोगों का नाम फाइनल हुआ है. इसमें Soundariya और Muthukumaran के साथ विशाल पोल , रेयान और पवित्रा जननी हैं. इन पांचों नामों में से मुथुकुमारन को अभी से ही फैंस ने घोषित कर दिया है.

आपको बता दें, बिग बॉस 18 तम ल जो भी कंटेस्टेंट जीतेगा उसे 50 लाख रुपए मिलेंगे. इस शो का फिनाले आप Disney+ Hotstar से लेकर विजय टीवी पर देख सकते हैं.

Salman Khan का बिग बॉस 18 विनर और Vijay Sethupathi का बिग बॉस 8 तमिल सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

कलर्स पर आने वाले Bigg Boss 18 Grand Finale का आयोजन भी तमिल बिग बॉस की तरह आज रहा हो रहा है. यही वजह है कि, फैंस इन दोनों ही रिएटविटी शो को जमकर सर्च कर रहे हैं। हिन्दी और तमिल ऑडियन्स अभी से ही अपने- अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को विनर बताने लगी है. यही ही वजह है कि, दोनों ही बिग बॉस इतना ट्रेंड कर रहे हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories